scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब

जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 1/10
सुष्‍मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. 24 साल पहले आज ही के दिन 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था.
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 2/10
आपको बता दें, वह 19 साल की थी जब मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. इस कॉन्टेस्ट में उनसे एक ऐसा सवाल पूछा गया था. जिसका उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि उस सवाल का जवाब वह अपनी निजी जिंदगी में भी अपनाएंगी.
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 3/10
दरअसल कॉन्टेस्ट में उनसे पूछा गया 'अगर आपके पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी'? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है, जो आप भीतर से महसूस करते है. मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है. मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी. यहीं मेरे लिए एडवेंचर होगा.
Advertisement
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 4/10
वहां मौजूद सभी लोगों को उनका ये जवाब काफी पसंद आया. वहीं सुष्मिता ने जिस सवाल का जवाब 24 साल पहले दिया था उसे आज तक निभा रही हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में दिए जवाब को अपनी निजी जिंदगी में भी अपनाया. आज वह एक सिंगल मदर हैं और दो बेटियों की जिम्मेदारी बखूबी निभा भी रही हैं. उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है. उनकी दोनों बेटियों का नाम रेने और अलीशा है.
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 5/10
सुष्मिता सेन ने केन्द्रीय विद्यालय और एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई की है.
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 6/10
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी अंग्रेजी काफी खराब थी. लेकिन टीचर्स ने उन पर काफी मेहनत की जिसके वजह से आज वह इस मुकाम पर है.
उन्हें कविताएं लिखने का भी काफी शौक हैं.
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 7/10
बता दें, सुष्‍मिता सेन ने मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में जो गाउन पहना था वह उनकी मां ने खुद तैयार किया था. वह मिस इंडिया प्रतियोगिता' में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी हरा चुकी हैं.
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 8/10
उन्हें बचपन से गाड़ियों का शौक है, लेकिन उन्हें पहली कार अपने मिस यूनिवर्स बनने के बाद मिली.
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 9/10
सुष्मिता सेन के बाद लारा दत्ता ने साल 2000 में 'मिस यूनिवर्स' का खिताब जीता था.
Advertisement
जब सुष्मिता सेन से पूछा गया 'एडवेंचर क्या है'? ये था जवाब
  • 10/10
वहीं सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी. सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय बच्चन से था. इस दौरान सवाल पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था कि 'अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'.


Advertisement
Advertisement