scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई

इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 1/9
उत्तराखंड की रहने वाली दिव्या जल्द ही समझ ही गई थी कि नौकरी के साथ कुछ बड़ा कभी  किया जा सकता. 
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 2/9
 दिव्या ने नोएडा के यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का बाद अपने गांव उत्तराखंड की तरफ रुख किया. एक अनोखे आइडिया के साथ कुछ अलग करने की ठानी.
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 3/9
अपने इसी अनोखे आइडिया के चलते उन्होंने मशरूम उत्पादन में करियर बनाने के बारे में सोचा. ये सफर थोड़ा मुश्किल था, लेकिन  वह जानती थी कि मेहनत और सच्ची लगन हो तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है.
Advertisement
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 4/9
आज दिव्या देशभर में 'मशरूम लेडी' के नाम से जानी जाती हैं. आज उनकी खुद की कंपनी सौम्या 'फूड प्राइवेट लिमिटेड' है. और कंपनी का टर्नओवर लाखों में है.
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 5/9
उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत एक छोट से कमरे से की. लेकिन आज देखते ही देखते उनका बिजनेस आसमान छू रहा है.
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 6/9
बता दें, उनकी कंपनी के तीन मंजिले मशरूम प्लांट से भारी मात्रा में प्रोडक्शन हो रहा है. उनके प्लांट में वर्ष में तीन तरह के मशरूम उत्पादित किये जाते हैं- बटन, ओएस्टर और मिल्की मशरूम.
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 7/9
जहां वह लाखों में कमाई कर रही है, वहीं उनकी कंपनी ने कई गांव के लोगों को रोजगार भी दिया है, जिसकी वजह से उनके घर का चुल्हा जल रहा है.
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 8/9
आज दिव्या अपने कारोबार में सफल होने के साथ गांव में किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं.
इस लड़की ने शुरू किया ये अनोखा काम, आज लाखों में होती है कमाई
  • 9/9
बता दें, मशरूम लेडी नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया हैं .ये पुरस्कार उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों ग्रहण किया था.

(photos: facebook)
Advertisement
Advertisement
Advertisement