scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं

PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 1/11
गुजरात में बन रही सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है. इस मूर्ति को तय समय में अंजाम तक पहुंचाने के लिए 4076 मजदूरों ने दो शिफ्टों में काम किया. इसमें 800 स्थानीय और 200 चीन से आए कारीगरों ने भी काम किया.
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 2/11
सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति के आगे अब चीन वाली स्प्रिंग बुद्ध मूर्ति भी छोटी है. जिसकी ऊंचाई 128 मीटर है. इस मूर्ति की स्थापना साल यह 1995 में में हुई थी.
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 3/11
चीन के राजा Yan and Huang की याद में बनाई गई Emperors Yan And Huang की इस मूर्ति की ऊंचाई 106 मीटर है. 
Advertisement
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 4/11
Laykyun Setkkya के नाम से ये मूर्ति म्यांमार में स्थित है. जिसकी ऊंचाई 116 मीटर है.
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 5/11
ग्रेट बुद्धा ऑफ थाइलैंड मूर्ति को साल 2008 में स्थापित किया गया था. इसकी ऊंचाई 92 मीटर है. ये थाईलैंड की सबसे ऊंची मूर्ती है. इस मूर्ति को गोल्डन रंग से पेंट किया गया है. 
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 6/11
न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 93 मीटर है इस प्रतिमा के एक हाथ में  मशाल और दूसरे हाथ में एक पुस्‍तक है.
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 7/11
चीन में देवी 'Guan Yin' के नाम पर इस मूर्ति को बनाया है. ये बौद्ध धर्म में करुणा की देवी हैं. जिनके 3 चेहरे हैं. इसकी ऊंचाई 108 मीटर है. साल 2005 में इस स्थापित किया गया था.

PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 8/11
Peter The Great Statue: रूस में स्थित 'पीटर द ग्रेट स्टेचू' की ऊंचाई 98 मीटर है. जिसे साल 1997 में स्थापित किया गया था. इस मूर्ती को रूस पर 43 सालों तक राज करने वाले राजा Peter I की याद में बनाया गया था. इस मूर्ती को Moskva नदी के किनारे बनाया गया था.

PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 9/11
रूस में में 'द मदरलैंड काल्स' मूर्ति की ऊंचाई 85 मीटर है यह साल 1967 में स्थापित की गई थी. इस मूर्ति की स्थापना द्वीतीय विश्व युद्ध की याद में किया गया था. इस मूर्ति में जो तलवार दिखाई दे रही है उसकी ऊंचाई 33 मीटर है.
Advertisement
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 10/11
Ushiku Daibutsu: 'उशिकू दायबुत्सू' भगवान बुद्ध की यह मूर्ति जापान के उशिकू स्थित है.  इस मूर्ति की ऊंचाईं 100 मीटर है यह मूर्ति साल 1993 में स्थापित किया गया था.
PHOTOS: सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं
  • 11/11
sendai daikannon statue: 100 मीटर ऊंची ये मूर्ति जापान में स्थित है. ये जापान के पहाड़ पर बनी महात्मा की मूर्ति है जिसकी साल 1991 में स्थापना हुई थी.
Advertisement
Advertisement