scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी

यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 1/9
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) लिमिटेड ने ऑपरेशन कम टेक्निशियन, जूनियर मैनेजर (सेफ्टी) के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे गई जानकारी देख लें.
यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 2/9
कुल 205 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 3/9
योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त से 10वीं पास की हो, B.E./B.Tech की डिग्री ली हो और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/केमिकल/पॉवर प्लांट/ प्रोडक्शन में डिप्लोमा लिया हो.
Advertisement
यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 4/9
सैलरी- जूनियर मैनेजर (सेफ्टी)- 20600 से 46500 रुपये.
ऑपरेटर कम टेक्निशियन- 10700 रुपये.
ऑपरेटर कम टेक्निशियन (बॉयलर ऑपरेटर)- 20600 से 46500 रुपये.
यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 5/9
आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए.
यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 6/9
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पर आधार पर चयन किया जाएगा.
यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 7/9
जूनियर मैनेजर (सेफ्टी) के लिए जनरल उम्मीदवार को 500 रुपये आवेदन फीस और ऑपरेटर-कम- टेक्निशियन के लिए 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं SC/ST/PWD के लिए कोई फीस नहीं है.

यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 8/9
आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 16800 से 46500 रुपये होगी सैलरी
  • 9/9
कैसे करें आवेदन- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति उड़ीशा में होगी.

(वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)
Advertisement
Advertisement
Advertisement