कुछ साल पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी के केक का एक टुक़डा 83,000 रूपए में नीलाम हुआ था. यह केक का टुकडा 33 साल पुराना था, जिसे 1,375 डॉलर यानी की लगभग 83,000 रूपए में खरीदा गया. इस केक को अभी तक मूल बॉक्स में सुरक्षित रखा गया था.