एक समय में मार्शल आर्ट के स्टार थे उद्योगपति खाल्टमा बटुलगा. और अब वो मंगोलिया के राष्ट्रपति हैं. खाल्टमा बटुलगा भारी मत से मंगोलिया के राष्ट्रपति चुने गए हैं.
मंगोलिया की कुल आबादी 30 लाख है. इनमें कुल 20 लाख मतदाता है, जिनमें से 60.9 ने चुनाव में मतदान किया था. इसमें 50.6 प्रतिशत वोट बटुलगा के खाते में आई.
बटुलगा की जीत को लेकर कुछ निवेशक चिंतित हैं. क्योंकि वह देश की कुछ खदानों पर सरकारी नियंत्रण के पक्षधर हैं.
इसके अलावा बटुलगा चीन को भी संदेह की नजर से देखते हैं. चीन मंगोलिया का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है. वह चीन पर बहुत ज्यादा विश्वास नहीं करते. हालांकि बटुलगा चीन के कुछ प्रोजेक्ट की तारीफ भी करते रहे हैं.
मंगोलियाई कानून के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को कम से कम 51 फीसदी मत लाना जरूरी है. अगर कोई उम्मीदवार ऐसा करने में सफल नहीं होता तो पार्टियों को नए चुनाव के लिए अलग प्रतिनिधियों को नामित करना पड़ता है.
मंगोलिया की जनता देश में राष्ट्रपति पद के लिए फिर से मतदान करेगी. पहली बार ऐसा हुआ है जब पहले चरण के चुनाव में किसी उम्मीदवार की स्पष्ट जीत नहीं मिली.
संसाधन संपन्न लेकिन कर्ज में डूबे हुए इस देश की जनता भ्रष्टाचारी नेताओं से इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने व्हाइट च्वाइस के नाम से एक आंदोलन शुरू किया, जो जनता को सिर्फ मतपत्र जमा करने के लिए प्रोत्साहित करती है.