ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर का नाम फिर चर्चा में आ गया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह वीडियोकॉन कर्ज मामले से विवादों में घिरीं हैं. गुरुवार को चंदा कोचर ने अपना इस्तीफा दिया. चंदा कोचर की जगह संदीप बख्शी ली हैजिन्हें बैंक का नया CMD बनाया गया है. आपको बता दें, चंदा कोचर ने बैंक में ट्रेनी के रूप में ज्वाइन किया था. उनका नाम पावरफुल महिला में शामिल हो चुका है.