कमला नगर: एडमिशन लेते ही दिल्ली की फैशनेबल मार्केट कमला नगर स्टूडेंट्स जरूर आते हैं. यहां के पॉपुलर ब्रैंड्स के शोरूम स्टूडेंट्स के लिए काफी आकर्षक होते हैं. यहां ड्रेसेज सेे लेकर एक्सेसरीज के नई डिजाइन्स मिल जाते हैं. कपड़े खरीदने के अलावा यहां चाइनीज, थाई और जैपनीज फूड का अच्छा संगम भी है. पढ़ाई के शौकीन
स्टूडेंट्स के लिए भी यहां कई अच्छे बुक स्टोर्स हैं.