अगर आप थिएटर करने के शौकिन हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद ड्रामेटिक सोसाइटी ज्वॉइन करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है डीयू की फेमस ड्रामेटिक सोसाइटी की लिस्ट और उनके नाम. जहां आप आसानी से इस सोसाइटी का हिस्सा बन सकते हैं.
शहीद भगत सिंह इंवनिंग कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी का नाम संघर्ष है.
कमला नेहरू की ड्रामेटिक सोसाइटी का नाम लक्ष्य है.
श्री गुरू तेग बहादूर खालसा कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी का नाम अंकुर है.
हिंदू कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी का नाम इब्दिता है.
किरोड़ीमल कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी का नाम द प्लेयर है.
रामजस कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी का नाम शून्य है.
शिवाजी कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी का नाम वयम है.