scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें

12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 1/8

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं सोमवार यानी आज से शुरू हो रही हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरूआत अंग्रेजी के पेपर से होगी. अगर आप अंग्रेजी विषय में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो आपको रणनीति बनाकर चलना होगा ताकि कोई सवाल छूट न जाएं. इसलिए यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो अंग्रेजी के पेपर में अच्छे मार्क्स लोने में आपकी मदद कर सकते हैं...
12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 2/8
अंग्रेजी का पेपर लंबा होता है, इसलिए शुरू के 15 मिनट पेपर को अच्छे से पढ़ें और समय को ध्यान में रखते हुए सभी प्रश्न बांट लें.

 

12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 3/8
अनसीन पैसेज बनाने से पहले उसके सवालों को पहले पढ़ें और फिर पैसेज पढ़ें. सवालों के जवाब जैसे-जैसे मिलते जाएं, उन्हें अंडरलाइन कर दें और फिर लिख लें. इस तरह आपका समय भी बचेगा.

 

Advertisement
12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 4/8
राइटिंग सेक्शन के लिए लेटर, निबंध आदि लिखने से पहले उसके महत्वपूर्ण बिंदुओं को लिख लें. ताकि कोई प्वॉइंट छूटे नहीं और आपका समय भी बर्बाद न हो. इस सेक्शन से करीब 10 मार्क्स मिलते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप लंबे आंसर लिखें.
12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 5/8
अंग्रेजी के पेपर में कविताएं और उनके लेखक के बारे में पूछा जाता है. इसलिए कविता का सार और लेखक का नाम याद करके जाएं.

 

12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 6/8
साथ ही स्पेलिंग का पूरा ध्यान रखें. भले ही आपका आंसर कितना भी बढ़िया क्यों न हो लेकिन गलत स्पेलिंग से आपके नंबर कट सकते है. 
12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 7/8
ऐसा अक्सर होता है स्टूडेंट्स आंसर में वह बातें भी लिख देते हैं जो पूछा नहीं जाता. इसलिए सवाल में जितना पूछा जाए उतना ही जवाब लिखें. इसी के साथ अंग्रेजी का पेपर पूरा कर लेने के बाद  दोबारा पढ़ने के लिए समय जरूर निकालें.

 

12वीं CBSE बोर्ड: आज है अंग्रेजी का पेपर, जानें ये जरूरी बातें
  • 8/8
सवाल में जितना पूछा जाए सिर्फ उतना ही लिखें. कहानी लिखने की जरूरत नहीं है. आपका जवाब कसा हुआ होना चाहिए. ओवर राइटिंग बिल्कुल भी ना करें...
Advertisement
Advertisement