केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर पैटर्न में बदलाव किया है. अंग्रेजी कोर सब्जेक्ट के 'क' भाग के सवालों को लेकर बदलाव किए गए है. पहले इस सेक्शन में 40 सवाल पूछे जाते थे, जिनकी संख्या अब 35 कर दी गई है. अगले साल से पहले सेक्शन में 35 सवाल पूछे जाएंगे.
बोर्ड अधिकारी के अनुसार विभिन्न पक्षकारों, बोर्ड की कोर्स समिति की बैठक में प्राप्त सुझावों और विषय विशेषज्ञों की राय के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए 12वीं कक्षा के अंग्रेजी कोर विषय के 'क' भाग के पेपर में यह बदलाव किया गया है.
सीबीएसई की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी कोर के 'क' भाग में रिडिंग श्रेणी में पैसेज राइटिंग के तहत पैसेज की संख्या को तीन से घटाकर दो किया गया है. मौजूदा पैटर्न में 1100 से 1200 शब्दों के दो पैसेज और 400 से 500 शब्दों के एक पैसेज होते थे.
अब साल 2018-19 के लिए इन पैसेज को घटाकर दो कर दिया गया है, जिसमें 800-900 शब्दों के एक-एक पैसेज होंगे. पहले पैसेज में सभी के लिए अब एक-एक अंक के पांच बहुविकल्प प्रश्न होंगे, जबकि वर्तमान में इनकी संख्या 6 है.
इसके अलावा 9 अति लघुत्तरीय (Very short answer) प्रश्न होंगे, जिसमें तीन प्रश्न शब्दावली पर आधारित होंगे. इनमें से प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. मौजूदा पैटर्न में 16 लघुत्तरीय सवाल (Small question) और शब्दावली पर आधारित एक प्रश्न होता है. हालांकि नए पैटर्न में तीन लघुत्तरीय सवाल (Small question) होंगे, जो दो-दो अंक के होंगे जबकि वर्तमान में एक लघुत्तरीय सवाल (Small question) है.
दूसरे पैसेज में दो दीर्घउत्तरीय तरह के प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक पांच-पांच अंक के होंगे. फिलहाल एक दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछा जाता है. साल 2018-19 से 'क' में 19 प्रश्न 30 अंक के होंगे, जबकि वर्तमान में इसके तहत 24 प्रश्न 30 अंक के हैं.
बोर्ड ने इस बारे में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन, केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा निदेशालयों आदि को इस बारे में लिखा है.