scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

5 साल की उम्र में लगाए 4105 पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज

5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 1/9
आज एक हम ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी उम्र सिर्फ 5 साल है. अगर आप किसी की कद काठी और उम्र को देखकर उसे पहले ही जज कर लेते हैं तो यकीन मानिए जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप अपनी सोच जरूर बदलेंगे. दरअसल रूस में रहने वाले एक 5 साल के बच्चे ने पुश-अप्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. जहां उसने 4000 हजार से ज्यादा पुश-अप्स लगाकर सभी को चौंका दिया है. आइए जानते हैं इस बच्चे के बारे में..

5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 2/9
5 साल के इस बच्चे का नाम राखीम कुरायव है.
5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 3/9
राखीम को बचपन से ही एक्सरसाइज का शौक है . वह बॉडी बिल्डिंग का शौक भी रखते हैं.
Advertisement
5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 4/9
अपनी एक्सरसाइज करने के शौक के चलते  राखीम ने 2 घंटे 25 मिनट 4,105 पुश- अप्स लगाकर सबको चौंका दिया है. 
5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 5/9
आपको बता दें,  बच्चे के इस कारनामे के बारे में जानने के बाद रूसी सेना के लेफ्टिनेंट रमजान कद्दरोव ने उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट में दी है.






5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 6/9
इस कार की कीमत 36,000 डॉलर यानी करीब 26 लाख रुपये है.


5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 7/9
इसी के साथ ये बच्चा सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा पुश-अप्स लगाने वाला बच्चा बन गया है. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 8/9
वहीं रमजान ने कार गिफ्ट करते हुए कहा है वह इसे पिता को ही चलाने के लिए कहे.
5 साल की उम्र में लगाए 4105  पुश-अप्स, गिफ्ट में मिली मर्सिडीज
  • 9/9
बता दें, राखीम हर दिन एक्सरसाइज करते हैं. उनका मानना है कि वह भविष्य में 5 हजार से ज्यादा पुश-अप्स लगा सकते हैैं.

(फोटो: ट्विटर)
Advertisement
Advertisement
Advertisement