आज के वक्त में ज्यादातर लोग दूसरों से बात करने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया पर चैटिंग करते हैं. हर कोई आजकल फोन के जरिए मैसेज करना जानता है. अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा तो आपके अलग-अलग दोस्तों की चैटिंग स्टाइल भी अलग-अलग होगी. यहां तक कि आप की खुद की चैटिंग स्टाइल अपने दोस्तों से अलग होगी. कुछ लोग एक ही पैराग्राफ में अपनी सारी बातें लिखते हैं तो कुछ लोग छोटे-छोटे मैसेज भेज कर अपनी बात पूरी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी चैटिंग स्टाइल से भी आपकी पर्सनैलिटी के बारे में पता चलता है.
psych2go.net के मुताबिक, आप जिस तरह से चैटिंग करते हैं, उससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. आइए जानते हैं कि आपकी चैटिंग स्टाइल से खुलते हैं आपकी पर्सनैलिटी के कौन से राज.
ग्रामर (व्याकरण) का रखते हैं ध्यान: अगर आप उन लोगों में से हैं जो चैट पर बात करते वक्त व्याकरण की छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं तो मुमिकन है कि आप उन लोगों में से हैं जो विचारशील और विश्लेषणात्मक हैं. आप चैट करने से ज्यादा आमने-सामने बैठकर बात करना पसंद करते हैं. आप लॉजिक के साथ काम करते हैं. आप आवेग में आकर कोई काम नहीं करते हैं.
छोटे-छोटे मैसेज भेजते हैं आप: अगर आप उन लोगों में से हैं जो जल्दी-जल्दी छोटे-छोटे मैसेज भेज कर बात करते हैं तो मुमकिन है कि आप एक खुले विचार के व्यक्ति हैं. वहीं, आपके काफी दोस्त हैं. आपको लोगों से रिश्ते बनाए रखना अच्छा लगता है. आप अपने दोस्तों के टच में रहना पसंद करते हैं. आपको मैसेज में बात करना पसंद है और आप अक्सर अपने दोस्तों के साथ मैसेज में ही बातचीत करते हैं.
बड़-बड़े पैराग्राफ: अगर आप उन लोगों में से हैं जो बड़े-बड़े पैराग्राफ लिखकर बात करना पसंद करते हैं तो मुमकिन है कि आप काफी विचारशील व्यक्ति हैं. आप उन लोगों में से हैं जिन्हें किसी भी विषय पर गहरी बातचीत करना पसंद है. वहीं, किसी समस्या से निपटने के लिए आप उस समस्या की एक-एक पहलू को समझने की कोशिश करते हैं. किसी भी स्थिति में निर्णय लेने से पहले आप बारीकी से सोचते और समझते हैं.
एक शब्द के रिप्लाई: आपकी लिस्ट में भी कई लोग ऐसे होंगे जो एक-एक शब्द का रिप्लाई करते हैं. अक्सर ऐसे लोग अपनी भावनाओं को अपने तक रखते हैं. आप अपने जीवन में इतने व्यस्त हैं कि आप एक-एक शब्द का रिप्लाई करते हैं. आप एक इंट्रोवर्ट हैं जिन्हें अकेले समय बिताना पसंद है. आप स्वतंत्र और संवेदनशील व्यक्ति हैं.