केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड बनने की दिशा में अग्रसर है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि दुनिया भर में CBSE की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. वर्तमान में, 28 देशों में 240 CBSE स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनमें अकेले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 100 से अधिक स्कूल शामिल हैं. बांग्लादेश, सऊदी अरब, कुवैत, रूस, इंडोनेशिया, म्यांमार, ईरान और कतर जैसे देशों में भी CBSE स्कूल चल रहे हैं.