राजस्थान के बारां जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ विदाई समारोह की जगह "जश्न-ए-अलविदा" लिखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. स्कूल प्रिंसिपल ने फेयरवेल कार्ड पर उर्दू में "जश्न-ए-अलविदा" लिख दिया था. बीजेपी विधायक की शिकायत के बाद जिला कलक्टर ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक जांच कमेटी गठित की है. जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उर्दू के शब्दों के प्रयोग पर आपत्ति जताई थी.
यह भी बताया जा रहा है कि मदन दिलावर, जो खुद बारां जिले से आते हैं उन्होंने उर्दू के अल्फ़ाज़ लिखने पर आपत्ति जताई थी. इस पूरे मामले में अब जांच कमेटी यह तय करेगी कि स्कूल में इस शब्द का इस्तेमाल उचित था या नहीं, और क्या कोई नियम उल्लंघन हुआ है.

डीएम से लेकर शिक्षा मंत्री तक पहुंची शिकायत
दरअसल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, शाहबाद के प्रधानाचार्य विकेश कुमार ने 28 फरवरी, 2025 को छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया था. समारोह के निमंत्रण कार्ड पर उर्दू वाक्यांश लिखा था, जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना की और इसे अनुचित माना. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता गया और शिक्षा मंत्री, स्थानीय विधायक और जिला कलेक्टर के पास शिकायतें दर्ज की गईं. शिकायतों के जवाब में, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गैंदा लाल रैगर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन करने का आदेश जारी किया.