scorecardresearch
 

जब एक शायर ने क्रैक किया UPSC, मॉक इंटरव्यू में सुना डाली थी मजेदार शायरी

नीरज ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में अखिल भारतीय स्‍तर पर 747 रैंक मिली. इससे पहले नीरज से चार बार के प्रयास में तो प्री परीक्षा भी पास नहीं हुई. पांचवे प्रयास में प्री, मुख्‍य परीक्षा व इंटरव्‍यू में भी सफलता हासिल की.

Advertisement
X
UPSC 2023, 747 Rank Neeraj Dhakad
UPSC 2023, 747 Rank Neeraj Dhakad

अगर आपके अंदर धैर्य और मेहनत करने की लगन है तो मंजिल आपके कदम जरूर चूमेगी. यह हम नहीं ब्लिक यूपीएससी में 747 रैंक लाने वाले नीरज धाकड़ ने कहा है. मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले के नीरज धाकड़ ने साल 2023 की UPSC परीक्षा 747 रैंक हासिल की है. यह उनका पांचवा अटेंप्ट था, इससे पहले चार अटेंप्ट में उनका प्रीलिम्स तक नहीं निकला था. पांचवे अटेंप्ट के लिए उन्होंने ठान ही लिया था कि अब यूपीएससी क्लियर करना है.

नीरज सिर्फ यूपीएससी क्लियर करने के लिए ही नहीं जाने जाते ब्लिक उनका शायरी वाला किस्सा भी काफी याद किया जाता है. नीरज धाकड़ को शायरी का काफी शौक है. दृष्टि आईएएस कोचिंग में उन्होंने जब विकास दिव्यकीर्ति के सामने मॉक इंटरव्यू दिया तो उनसे उनकी हॉबी पूछी गई. हॉबी में उन्होंने बताया कि उन्हें शायरी काफी पसंद है. इसके बाद मॉक इंटरव्यू में उनसे कई सारी शायरी पूछी गईं. उनसे पूछा कि 'मान लो, आपको मुरैना में चंबल के बीहड़ में डकैत घेर लें और कहें कि तीन मजेदार हंसी आने वाली शायरी सुनाओ तब छोड़ेगे'. इसपर उन्होंने शायरी सुनाई कि 'उस पते पर वो कभी नहीं आया जो पता उसका मुहंजबानी याद था'. 

गांव के सरकारी स्कूल से पढ़े हैं नीरज

नीरज ने शुरुआती पढ़ाई उनके गांव के सरकारी स्‍कूल से हुई है. इसके बाद ग्‍वालियर के मॉडल सरकारी स्‍कूल में पढ़ाई की और उन्होंने जीवाजी विश्‍वविद्यालय से बीए व एमए की डिग्री हासिल की है. नीरज ने जब UPSC की परीक्षा पास की तो उनको महाराष्‍ट्र कैडर में डीआईजी रैंक पुलिस अफसर मनोज कुमार शर्मा का फोन आया था. नीरज धाकड़ मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा तहसील के गांव धुधाह के रहने वाले हैं. मनोज कुमार शर्मा भी जौरा के पास एक गांव बेलगांव के रहने वाले हैं. बता दें कि  '12th Fail' फिल्म मनोज शर्मा की रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement