scorecardresearch
 

होमगार्ड भर्ती के फिजिटल टेस्ट में एक की मौत, कई हॉस्पिटल में... आखिर इसमें क्या-क्या करना होता है?

Home Guard recruitment physical test: ओडिशा के 32 जिलों में होमगार्ड भर्ती की जा रही है. हाल ही में, ओडिशा के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी में होमगार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि कई युवाओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PTI)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PTI)

Home Guard Physical Test: ओडिशा के गजपति जिले में होमगार्ड भर्ती के दौरान एक दुखद घटना सामने आई, जहां फिजिकल टेस्ट के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई और कई अन्य को युवाओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. आइए जानते हैं होमगार्ड की भर्ती, उनकी ड्यूटी, ओडिशा में भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, फिजिकल टेस्ट के नियम और सैलरी के बारे में.

होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के दौरान एक की मौत, 7 की तबियत बिगड़ी
ओडिशा के 32 जिलों में होमगार्ड भर्ती की जा रही है. हाल ही में, ओडिशा के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी में होमगार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय परलाकहेमुंडी के पास रानीपेंथ और पदमापुर के बीच 2km की रनिंग के दौरान हुई.

बताया जा रहा है कि पेरिसाल गांव के सुलंत मिशाल दौड़ पूरी करने से ठीक 30 सेकंड पहले अचानक गिया. सुलंत को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर कर दिया. इस फिजिकल टेस्ट के दौरान करीब 7 अन्य अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई जिनका उसी जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस घटना ने भर्ती प्रक्रिया की कठिनाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

परिवार को दिए जाएंगे 4 लाख रुपये
सुलंत मिशाल की मृत्यु के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दुख जताया है और मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

 

होमगार्ड की भर्ती क्यों होती है?
होमगार्ड की भर्ती मुख्य रूप से पुलिस बल को सहायता प्रदान करने और स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की जाती है. यह एक स्वैच्छिक बल है जो नियमित पुलिस बल की कमी को पूरा करता है और आपातकालीन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. होमगार्ड्स को अक्सर अस्थायी या कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियुक्त किया जाता है. 

होमगार्ड्स को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से काम कर सकें. यह नौकरी युवाओं के लिए रोजगार का मौका भी देती है, खासकर उन लोगों के लिए जो पुलिस या अर्धसैनिक बलों में शामिल होना चाहते हैं.

होमगार्ड भर्ती का उद्देश्य

  • कानून और व्यवस्था बनाए रखना: बड़े आयोजनों, मेलों, त्योहारों और चुनावों के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करना.
  • सामुदायिक सुरक्षा: स्थानीय समुदायों में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना.
  • पुलिस सहायता: ट्रैफिक प्रबंधन, गश्त, और अन्य पुलिस कार्यों में सहयोग.
  • आपातकालीन स्थिति: राष्ट्रीय आपातकाल या सामाजिक अशांति के दौरान अतिरिक्त बल के रूप में कार्य करना.
  • आपदा प्रबंधन: बाढ़, भूकंप, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं में राहत और बचाव कार्यों में सहायता.

ओडिशा होमगार्ड भर्ती  प्रक्रिया
ओडिशा में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया गृह रक्षा विभाग (Home Guards Department) और ओडिशा पुलिस के अधीन आयोजित की जाती है. भर्ती की अधिसूचना आधिकारिक वेबससाइट odishapolice.gov.in पर जारी की जाती है. होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में- आवेदन, लैग्वेज टेस्ट, फिजिकल टेस्ट (PET), ट्रेड या स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेरिट लिस्ट और अंतिम चयन शामिल हैं.

Advertisement

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 5वीं पास होना चाहिए. कुछ जिलों में ग्रुप D पदों के लिए 10वीं पास और अन्य पदों के लिए 12वीं पास अनिवार्य हो सकता है. न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38-45 वर्ष (राज्य सरकार के नियमों और आरक्षित वर्गों के लिए छूट के आधार पर). उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए और ओडिशा का मूल निवासी होना चाहिए.

शारीरिक योग्यता

  • पुरुष: न्यूनतम ऊंचाई 165-168 सेमी, सीना 79-84 सेमी (फुलाने पर).
  • महिला: न्यूनतम ऊंचाई 152-158 सेमी, वजन 47.5 किलोग्राम.
  • आरक्षित वर्गों (SC/ST) के लिए ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी जा सकती है.

होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?
होमगार्ड भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में लंबी कूद, ऊंची कूद और रनिंग होती है.

  • दौड़: पुरुषों को 2 किलोमीटर की दौड़ 10 मिनट में और महिलाओं को 12 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती.
  • लंबी कूद: पुरुषों के लिए न्यूनतम 3.66 मीटर और महिलाओं के लिए 2.75 मीटर (तीन-तीन मौके मिलते हैं).
  • ऊंची कूद: पुरुषों को 1.22 मीटर और महिलाओं को 0.91 मीटर (तीन-तीन मौके मिलते हैं).

ओडिशा होमगार्ड की सैलरी 
ओडिशा में होमगार्ड की सैलरी जिला और कार्य की प्रकृति के आधार पर भिन्न हो सकती है. सामान्य तौर पर ओडिशा सरकार के नियमों के अनुसार, होमगार्ड पर एक दिन के 612 रुपये मिलते हैं, जिसे मंथली पे किया जाता है. यानी 15 से 20 हजार रुपये महीना (ओवर टाइम या छुट्टी के आधार पर). अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement