scorecardresearch
 

FMGE परीक्षा कल, सोशल मीडिया पर फैलीं पेपर लीक की अफवाहें, श‍िकायत दर्ज, NBE ने जारी किया नोट‍िस

कल (06 जुलाई 2024) को आयोजित होने वाली FMGE परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कैंडिडेट्स को आगाह किया है. बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एफएमजीई का प्रश्न पत्र देने का दावा कर रहे हैं, जिसके बदले कैंडिडेट्स से मोटी रकम मांगी जा रही है.

Advertisement
X
FMGE Exam
FMGE Exam

FMGE Exam: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने FMGE परीक्षा को लेकर गड़बड़ी करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही अभ्यर्थियों को आगाह भी किया है. बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि FMGE उम्मीदवार ऐसे सोशल मीडिया ग्रुप और हैंडल से सावधानी बरतें जो कैंडिडेट्स को आगामी परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं. संज्ञान में आया है कि कुछ लोग धोखाधड़ी करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एफएमजीई उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि FMGE परीक्षा 6 जुलाई 2024 को आयोजित होनी है. 

कैंडिडेट्स से मांगी जा रही मोटी रकम

सोशल मीडिया पर कई ऐसे यूजर्स हैं जो 6 जुलाई को होने वाली परीक्षा का पेपर देने का दावा कर रहे हैं, इसके बदले वह कैंडिडेट्स से मोटी रकम भी मांग रहे हैं. यह भी पता चला है कि केरल में ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है.

नोटिस में क्या लिखा?

नोटिस में लिखा है कि 'कृपया ध्यान रखें कि कल के एफएमजीई के लिए प्रश्न पत्र अभी भी तैयारी में है. वर्तमान नोटिस के द्वारा, एफएमजीई जून-2024 के आवेदकों को आगाह किया जाता है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं या फिर गुमराह न हों, जो आगामी एफएमजीई जून-2024 के प्रश्नों को "बोर्ड" के माध्यम से प्राप्त करने का दावा करके एफएमजीई उम्मीदवारों को बेवकूफ बना रहे हैं. आगे यह सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी भी एफएमजीई उम्मीदवार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता से एनबीईएमएस द्वारा उचित रूप से निपटा जाएगा.

Advertisement

NTA ही आयोजित कराएगा FMGE परीक्षा

NEET UG की तरह ही आयुष और विदेशी चिकित्सा परीक्षा भी एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है. ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल टेस्ट (AIAPGET) और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) 6 जुलाई को जो होने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक ये परीक्षाएं अब इस केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग वाली नई व्यवस्था से होंगे. इस परीक्षा के आयोजन को लेकर मंत्रालय कई सुरक्षा कदम उठा रहा है.

परीक्षा को लेकर सर्तक है गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने परीक्षा केंद्र और परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कई राज्यों के डीजीपी, संबंधित एजेंसियों, शिक्षा मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, हेल्थ मिनिस्ट्री और MHA I4C विंग के साथ पिछले हफ्ते कई दौर की बैठक की है और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. यह कदम अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के बाद उठाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement