scorecardresearch
 

Survey: एक साल में घट गई ग्रेजुएट्स की बेरोजगारी दर, चंडीगढ़ में 5.6%, दिल्ली भी काफी पीछे

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बेरोजगारी दर घट चुका है. 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के ग्रेजुएट्स में बेरोजगारी दर घट गया है. सर्वे के मुताबिक, पिछले साल बेरोजगारी दर 14.9% था जो कि अब 13.4% पर आ गया है.

Advertisement
X
Unemployment Rate
Unemployment Rate

भारत जैसे विकासशील देशों के सामने आबादी (Population) और बेरोजगारी (Unemployment) बड़ी चुनौती है. बेरोजगारी दर देश की आर्थिक स्थिति को भी बयां करता है. अच्छी खबर यह है कि भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेंशन के पिरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे के अनुसार, साल 2022-23 में 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के ग्रेजुएट्स में बेरोजगारी दर घट गया है. सर्वे के मुताबिक, पिछले साल बेरोजगारी दर 14.9% था जो कि अब 13.4% पर आ गया है.

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) ने लेबर फोर्स डेटा के बारे में बताया कि अप्रैल 2017 में पिरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे यानी PLFS शुरु किया था, जिसकी एनुअल और छठवीं रिपोर्ट जारी कर दी गई है. यह रिपोर्ट जुलाई 2017 से जून 2018, जुलाई 2018 से जून 2019, जुलाई 2019 से जून 2020, जुलाई 2020 से जून 2021 और जुलाई 2021 से जून 2022 के सर्वे पर आधारित है. 

राजधानी दिल्ली में बेरोजगारी स्तर 5.7 प्रतिशत

सर्वे के मुताबिक, 15 साल और उससे ज्यादा की उम्र के युवाओं में बेरोजगारी दर घटा है. इसमें सबसे कम बेरोजगारी दर चंडीगढ़ में यानी कि 5.6 प्रतिशत है. इसके अलावा अंडमान एंड निकोबार में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा यानी कि 33% है. वहीं, लद्दाख में 26.5 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 24 प्रतिशत है. यह डाटा जुलाई 2022 से जून 2023 तक किए गए सर्वे पर आधारित है. 2022-23 की अवधि के दौरान 5.7 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है. बड़े राज्यों में, राजस्थान में 23.1 प्रतिशत की महत्वपूर्ण बेरोजगारी दर दर्ज की गई, जबकि ओडिशा में 21.9 प्रतिशत की दर देखी गई है. 

Advertisement

अगले 5 साल में गायब हो जाएंगी 14 मिलियन नौकरियां

कुछ महीनों पहले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक नई रिपोर्ट में समाने आया था कि अगले पांच वर्षों के भीतर दुनिया भर में 14 मिलियन नौकरियां गायब हो जाएंगी.  रिपोर्ट 800 से अधिक कंपनियों के सर्वेक्षणों पर आधारित है, क्योंकि कई कंपनियां अब मशीनों जैसी नई प्रौद्योगिकियों को अपना रही हैं. इसके अलावा सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में देश में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 8.10 फीसदी पर था, जो सितंबर 2023 में घटकर 7.09 फीसदी पर आ गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement