scorecardresearch
 

DU Admission 2021: विरोध के बाद DU ने रद्द किया Supernumerary Seats का प्लान

DU Admission 2021: चूंकि अब कालेजों ने ही यूनिवर्सिटी से इन सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों के नाम की सिफारिश नहीं भेजी, इसलिए यूनिवर्सिटी ने अपने इस फैसले को खारिज कर दिया और supernumerary seats पर एडमिशन का प्लान रद्द कर दिया.

Advertisement
X
DU Admission 2021
DU Admission 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधिकांश कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी को छात्रों के नाम नहीं भेजे
  • DU एडमिशन की लास्‍ट डेट 31 दिसंबर 2020 है

DU Admission 2021: छात्रों और शिक्षकों द्वारा विरोध के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस सेशन में प्रत्येक कॉलेज में पांच सुपरन्‍यूमरेरी सीटें जोड़ने की अपनी योजना को रद्द करने का फैसला किया है. 21 दिसंबर की अधिसूचना का हवाला देते हुए रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि केवल कुछ कॉलेजों ने इन सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों के नाम भेजे थे. उन्होंने कहा, "एडमिशन की लास्‍ट डेट 31 दिसंबर है और चूंकि अब कोई समय नहीं बचा है, इसलिए हमने सुपरन्‍यूमरेरी सीटों पर अतिरिक्‍त एडमिशन देने के अपने फैसले को रद्द कर दिया है."

देखें: आजतक LIVE TV

DU कॉलेज के प्राचार्यों ने फैसले का स्वागत किया है. बता दें कि इन अतिरिक्‍त कोटे की सीटों पर एडमिशन का छात्र और टीचर्स विरोध कर रहे थे. यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया था कि प्रत्‍येक कॉलेज 5 अतिरिक्‍त सीटें पर छात्रों को एडमिशन दे सकते हैं जिनके लिए कट-ऑफ में भी 10 प्रतिशत की छूट होगी और उनके नाम भी कॉलेज प्राचार्य ही सुझाएंगे. इन्‍हें 'कॉलेज-यूनिवर्सिटी' सीट्स का नाम दिया गया था. 

यूनिवर्सिटी के इस फैसले का यह कहकर विरोध किया जा रहा था कि जिन छात्रों ने एंट्रेंस एग्‍जाम पास करके एडमिशन लिया है उनके लिए यह बेईमानी होगी और चूंकि यह सीटें एक प्रकार से मैनेजमेंट कोटे की तरह हैं, इसलिए इनपर सीधी भर्ती प्रवेश परीक्षा की विश्‍वसनीयता के लिए खतरा होगी. चूंकि अब कालेजों ने ही यूनिवर्सिटी से इन सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों के नाम की सिफारिश नहीं भेजी, इसलिए यूनिवर्सिटी ने अपने इस फैसले को खारिज कर दिया और supernumerary seats पर एडमिशन का प्लान रद्द कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement