scorecardresearch
 

Delhi Nursery Admissions 2023: पहली मेरिट लिस्ट 20 जनवरी को आएगी, पेरेंट्स रखें ये तैयारी

Delhi Nursery Admissions 2023 दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन 2023 की पहली मेरिट लिस्ट 20 जनवरी 2023 को जारी की जाएगी. इस लिस्ट को संबंधित स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. एक्सपर्ट से जानिए कि आपको इससे पहले क्या तैयारी रखनी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Nursery Admissions 2023: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से 20 जनवरी 2023 को नर्सरी एडमिशन पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. ये मेरिट लिस्ट संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगी, इसके अलावा माता-पिता या अभिभावक इसे स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. 

Nursery Admission के लिए ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार 
अपने बच्चे का आधार कार्ड
पैरेंट्स में से किसी एक का आधार कार्ड
पैरेंट्स में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड
अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड
एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट

मेरिट लिस्ट के साथ क्राइटेरिया भी होगा अपलोड 
स्कूल मेरिट लिस्ट के साथ-साथ अपने क्राइटेरिया के अनुसार प्रवेश के लिए प्वाइंट्स और उन्हें कितने प्वाइंट्स मिले, ये भी अपलोड करेंगे. पहली लिस्ट के लिए अपने बच्चों को प्वाइंट्स के आवंटन के संबंध में माता-पिता के सवालों का समाधान लिखित, ईमेल या मौखिक बातचीत के माध्यम से 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2023 तक भेजा जा सकता है. माता-पिता के सवालों का जवाब देने के लिए स्कूलों के पास एक अच्छा डॉक्यूमेंट मेकेनिज्म होगा, स्कूल इसका एक रजिस्टर में विवरण बनाए रखें. 

Advertisement

सीट मिले तो उसे पहले ब्लॉक करें, इंतजार न करें: एक्सपर्ट 
नर्सरी दाख‍िला मामलों के विशेषज्ञ सुमित वोहरा की अभ‍िभावकों को सलाह है कि उन्हें पहली लिस्ट में अगर किसी स्कूल में सीट मिलती है तो उसे पहले ब्लॉक कर दें. अगर उन्हें बाद में उनके मनपसंद स्कूल में सीट मिल जाती है तो पहले वाले स्कूल में दाख‍िला कैंसिल करा सकते हैं, लेकिन मनपसंद स्कूल के लिए इंतजार करने में कोई भलाई नहीं है. 

बर्थ सार्ट‍िफिकेट की दो से तीन कॉपी रखें 
सुमित वोहरा कहते हैं कि पेरेंट्स या अभ‍िभावकों को बच्चे की ओरिजनल बर्थ सर्ट‍िफिकेट की दो से तीन कॉपी रखनी चाहिए. इसके पीछे वो वजह बताते हैं कि अगर कहीं आपने पहली लिस्ट के बाद ही नाम आने पर सीट ब्लॉक कर दी, तो वहां आप ओरिजनल सर्ट‍िफिकेट लगा देंगे. लेकिन दूसरी जगह दाख‍िला होने पर आपसे बर्थ सर्ट‍िफिकेट मांगी जाएंगी, ऐसे में आपके सामने समस्या आ सकती है. इसलिए बर्थ सर्ट‍िफिकेट की कॉपी ज्यादा रखनी चाहिए. 

रेंट एग्रीमेंट नहीं है एड्रेस प्रूफ, रखें ये तैयारी 
कई पेरेंट्स रेंट एग्रीमेंट को एड्रेस प्रूफ के तौर पर सबमिट कर देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि रेंट एग्रीमेंट को एड्रेस प्रूफ का सत्यापित दस्तावेज नहीं माना जाएगा. इसके अलावा बच्चे का वैक्सीनेशन सर्ट‍िफिकेट, बर्थ सर्ट‍िफिकेट की कॉपी के अलावा आपने जिन भी डॉक्यूमेंट की कॉपी रजिस्ट्रेशन के वक्त शामिल की है, उनकी ओरिजिनल कॉपी जरूर तैयार रखें. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement