CUET UG 2024 Result: 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी की परीक्षा का समापन हो चुका है. अनुमान है कि इस हफ्ते परीक्षा कराने वाले एजेंसी एनटीए आंसर की जारी कर देगी. आंसर की डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न-उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे. आंसर की पर आईं आपत्ति की जांच करने के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी. इसके बाद सीयूईटी यूजी का परिणाम घोषित किया जाएगा.
कब जारी होगा सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिस के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट 30 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद, CUET UG 2024 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट को कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. इसके साथ ही स्टूडेंट उन विश्वविद्यालयों के लिए भी आवेदन कर सकेंगे जिन्हें उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान नहीं चुना है.
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे होगा एडमिशन?
सीयूईटी यूजी परिणाम की घोषणा के साथ, विश्वविद्यालय आवेदन के लिए नोटिफिकेशन निकालेंगे. जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करेंगे वे अपने आवेदन उन कॉलेजों में जमा कर सकते हैं जिन्हें उन्होंने अपने सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र में चुना है या अन्य कॉलेज में भी दाखिला जमा करवा सकते हैं. आवेदन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
आवेदन जमा करने के बाद, कॉलेज सीयूईटी 2024 के माध्यम से प्रवेश के लिए कटऑफ सूची और मेरिट सूची निकालेंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और जारी कटऑफ सूची देख सकेंगे. जो लोग पास होंगे उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करके एडमिशन प्रोसेस को पूरा होगा. ध्यान रखें विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए एक से अधिक कटऑफ या मेरिट सूची जारी करेंगे. हर राउंड के तहत प्रवेश समाप्त होने के बाद विशिष्ट श्रेणियों में खाली सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक राउंड के बाद कटऑफ जारी की जाएगी.
रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CUET UG Result 2024' लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसपर दी गई डिटेल्स चेक करें.
स्टेप 5: सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.