scorecardresearch
 

CLAT 2025 Admit Card: आज जारी हो सकते हैं CLAT परीक्षा के एडमिट कार्ड, ये है डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

क्लैट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. अनुमान है कि आज कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का एडमिट जारी किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आप नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
CLAT 2025 Admit Card, Direct Link Here
CLAT 2025 Admit Card, Direct Link Here

CLAT 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट [consortiumofnlus.ac.in](https://consortiumofnlus.ac.in) को विजिट करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2024 तक जारी किए जाने की संभावना है. सभी उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है. साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि) भी लाना आवश्यक होगा, बिना इसके उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Direct Link To Download CLAT 2025 Admit Card

अभ्यर्थी अपनी परीक्षा का एडमिट कार्ड इन स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं:

Step 1: सबसे पहले, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट (https://consortiumofnlus.ac.in) पर जाएं.
Step 2: "CLAT 2025 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
Step 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
Step 5: डमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रखें.

Advertisement

Note: ध्यान रखें एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगाय एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें लिखी हर जानकारी को चेक कर लें ताकि परीक्षा के समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement