CBSE Private Regular Candidates Admit Card 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्पेशल इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. CBSE प्राइवेट और रेगुलर कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड 20 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. जो प्राइवेट छात्र और रेगुलर छात्र इंप्रूवमेंट एग्जाम देना चाहते हैं, वे फौरन cbse.gov.in पर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Board Exam Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग-इन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट र्काड का प्रिंट आउट ले लें.
CBSE प्राइवेट और रेगुलर कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना नाम, एप्लिकेशन नंबर और पिछले साल के रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा. इंप्रूवमेंट परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर 2021 तक होगी. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द कर दी गई थीं और अपने नंबरों से असंतुष्ट छात्रों को ऑप्शनल एग्जाम देने का मौका दिया जा रहा है.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें