बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं BPSC पीटी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. यह परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी और 4 जनवरी को पुनः परीक्षा का आयोजन हुआ था. आयोग ने अब इन दोनों परीक्षाओं की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है. दूसरी ओर बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभी भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थी अभी भी बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स की पूरी परीक्षा रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की उत्तर कुंजी अलग-अलग जारी की गई हैं. इसमें 13 दिसंबर को हुई सीसीई पीटी परीक्षा और 4 जनवरी को हुई दोबारा परीक्षा की उत्तर कुंजी शामिल हैं. जो अभ्यर्थी इस दिन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपनी उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं.

कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. प्रश्नों में आपत्ति 16 जनवरी 2025 तक स्वीकार की जाएंगी. किसी प्रश्न के डिलीट होने की स्थिति में सभी अभ्यर्थियों को एक जैसे अंक दिए जाएंगे. वेरिफिकेशन के बाद ही फाइनल आसंर की जारी की जाएगी. वहीं, रिजल्ट को लेकर अनुमान लगाया गया है कि इस महीने के आखिरी हफ्ते में परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. इसके बाद, मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा.
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें आंसर की-