SSC अभ्यर्थियों ने फिर एक बार नई दिल्ली में रामलीला मैदान में एसएससी परीक्षाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में लगभर 1500 लोग शामिल होने की खबर है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की अनुमति दी गई थी. समय सीमा के बाद जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें हिरासत में लिया गया है.
Photo: PTI
शाम 5 बजे के बाद भी करीब 300 प्रदर्शनकारी मैदान में डटे रहे. पुलिस द्वारा उन्हें हटाए जाने की कोशिश की गई. एसीपी और डीसीपी ने बार-बार प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे मैदान छोड़ दें. उन्हें बताया गया कि सेक्शन 163 बीएनएसएस लागू है और निर्धारित समय के बाद कोई भी सभा गैरकानूनी मानी जाएगी. इसके बावजूद लगभग 100 प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए.
Photo: ITG
जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात नहीं मानी तो करीब 40 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प भी हुई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी, जिनमें तीन महिला कॉन्स्टेबल और कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज नहीं किया गया.
Photo: ITG
दिल्ली के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की गई है. बीएनएस की धारा 223 बी (पूर्व में आईपीसी की धारा 188) के तहत कल रात प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके अलावा, आयोजकों द्वारा दिए गए वचन का उल्लंघन करने के कारण, 25 अगस्त 2025 को विरोध प्रदर्शन के लिए दी गई अनुमति वापस ले ली गई है.
Photo: ITG
बता दें कि SSC की सरकारी परीक्षा 24 जुलाई को शुरू हुई थी. और 1 अगस्त को खत्म हुई. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से आयोजित हुई थी. अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में प्रशासनिक खामियों, तकनीकी गड़बड़ियों और परीक्षा केंद्रों की खराब स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं.
Photo: ITG
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करता है. इसके लिए एक परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) को खुले टेंडर के माध्यम से चुना जाता है. 2018 से जून 2025 तक TCS इस एजेंसी के रूप में कार्यरत था. जुलाई 2025 से नई चयनित एजेंसी M/s Eduquity है. इसके बाद से कई तकनीकी खामियां आई हैं.
Photo: ITG
कैंडिडेट्स आयोग से इस बात से भी नाराज हैं कि छात्रों का एग्जाम सेंटर काफी दूर रखा गया. कैंडिडेट्स का आरोप है कि कई परीक्षाओं में एग्जाम सेंटर इतनी दूर है कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक दो दिन पहले आना पड़ता है. इसके बाद जब छात्र वहां पहुंच रहे हैं तो आखिरी समय पर परीक्षा को कैंसिल कर दिया जाता है. यहां तक कि परीक्षा के समय कंप्यूटर सिस्टम भी हैंग हो रहा है.
Photo: ITG
इस पृष्ठभूमि में कुछ एजेंसियां (ऑनलाइन ट्यूटर/कोचिंग संस्थान के नेतृत्व में) यह मानती हैं कि तकनीकी बाधाएं ECA की वजह से हैं और उन्होंने फिर से TCS को परीक्षा संचालन सौंपने की मांग की है. जुलाई 24 से अगस्त 2 तक हुए पहले चयन पोस्ट परीक्षा में लगभग 5.50 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. 24 जुलाई को 194 स्थानों में से 2 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई और पुनर्निर्धारित की गई.
Photo: ITG