scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

सुबह 4 बजे भेजा असाइनमेंट... वायरल हो रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और स्टूडेंट की चैट, Photos

du professor reply
  • 1/8

सोशल मीडिया पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर और स्टूडेंट्स की व्हाट्सऐप चैट वायरल हो रही है. इस चैट में स्टूडेंट्स अपने प्रोफेसर को सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर अपना होमवर्क भेजती है, इसके बाद टीचर ने जो रिप्लाई किया है, उसकी सराहना की जा रही है.
 

DU chats
  • 2/8

किरोड़ीमल कॉलेज में असिसटेंट प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत डॉ. कविता कंबोज ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में छात्रों से आग्रह किया है कि वे समय सीमा के लिए अपने स्वास्थ्य का त्याग न करें. 

Photo: LinkedIn\@Dr. Kavita K
 

du chats
  • 3/8

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा "प्रिय छात्रों, बेहतर योजना बनाकर काम को हमेशा पूरा किया जा सकता है, इसके लिए अपनी नींद का त्याग करने की कोई ज़रूरत नहीं है. मेरे एक छात्र ने मुझे सुबह 3:49 बजे एक असाइनमेंट भेजा. हालांकि यह सराहनीय है, लेकिन यह स्वास्थ्य को खराब कर सकता है.

Photo:AI Generated

Advertisement
du chats
  • 4/8

उन्होंने आगे कहा अगर आप अच्छे से आराम नहीं करेंगे तो आपके प्रयास भी अपना अर्थ खो देंगे. अपने दिन की अच्छी योजना बनाएं. अच्छी नींद लें. ऊर्जा और स्पष्टता के साथ काम करें. समय सीमा से ज़्यादा आपकी भलाई मायने रखती है.
 

Photo: LinkedIn\@Dr. Kavita K
 

professor student chats
  • 5/8

पोस्ट के साथ, उन्होंने छात्र को दिए अपने जवाब का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. उनके मैसेज में लिखा था: "आपने बहुत अच्छा काम किया है. जिस तरह से आप हर छोटी-बड़ी बात को शामिल करते हैं, वह काबिले-तारीफ है. बस एक अनुरोध है, आपको ज़्यादा देर तक काम करने की ज़रूरत नहीं है.
 

Photo: LinkedIn\@Dr. Kavita K
 

du professor message praises
  • 6/8

मैसेज में प्रोफेसर ने आगे लिखा कि आप अपनी नींद छोड़े बिना भी हमेशा अतिरिक्त समय निकाल सकते हैं. अगर आप काम के लिए अपने आराम का त्याग करते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है. मैं हमेशा किसी भी मदद के लिए तैयार हूं. अच्छी नींद और नाश्ता करने के बाद मुझे फ़ोन करें.
 

Photo:AI Generated
 

professor student chats
  • 7/8

लिंक्डइन यूज़र्स ने उनके इस रिप्लाई की जमकर तारीफ की है. एक यूज़र ने कहा, "मैडम, मैं आपकी राय का बहुत सम्मान करता हूं. एक अन्य यूज़र ने आगे कहा, शिक्षा में सहानुभूति का लंबे समय से अभाव रहा है. आप जैसे शिक्षक दिखाते हैं कि वास्तविक मार्गदर्शन कैसा होता है.

Photo:AI Generated

du
  • 8/8

एक यूज़र ने कहा, आप जैसे शिक्षक एक छिपे हुए आशीर्वाद हैं. जबकि एक अन्य ने कहा, "ऐसे मार्गदर्शकों का होना निश्चित रूप से एक आशीर्वाद है जो वास्तव में अपने छात्रों की भलाई की परवाह करते हैं.कई लोगों ने कहा कि अच्छी नींद और साफ़ दिमाग ही सफलता की कुंजी हैं, और कविता कंबोज का संदेश यही बताता है.
 

Photo: LinkedIn\@Dr. Kavita K
 

Advertisement
Advertisement