World Post Day 2022 Interesting Facts: विश्व डाक दिवस हर साल 9 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. इस दिन का मकसद लोगों और बिजनेस के लिए हर दिन काम आने वाले डाक विभाग की भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक करना और सेलिब्रेट करना है. यह दिन वैश्विक सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक (Post) के योगदान को बढ़ावा देने के लिए भी मनाया जाता है. पोस्ट दुनिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक नेटवर्क है. हर साल 150 से अधिक देश विभिन्न तरीकों से विश्व डाक दिवस मनाते हैं. कुछ देशों में, विश्व डाक दिवस को अवकाश के रूप में मनाया जाता है. विश्व डाक दिवस 2022 की थीम 'पोस्ट फॉर प्लेनेट' है.
09 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता है विश्व डाक दिवस
विश्व डाक दिवस (World Post Day) दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की तारीख को मनाने के लिए भी मनाया जाता है. यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की शुरुआत 09 अक्टूबर 1874 में स्विट्जरलैंड में हुई थी.
भारत में शुरू हुआ था दुनिया में सबसे पहला एयरमेल
18 फरवरी, 1911 को, फ्रांसीसी पायलट हेनरी पेक्वेट ने हवाई जहाज द्वारा उड़ाया गया पहला आधिकारिक मेल किया था, जिसकी फ्लाईट भारत से शुरू हुई थी. पेक्वेट ने अपने हंबर बाइप्लेन पर एक बोरी में भरकर लगभग 6,000 कार्ड या लेटर रखे थे.
पहली बार कब मनाया गया था वर्ल्ड पोस्ट डे?
यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की तारीख के दिन जापान के टोक्यो में 09 अक्टूबर 1969 को विश्व डाक दिवस मनाया गया था. विश्व स्तर पर, इस दिन को डाक सेवाओं के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है.
भारतीय डाक से जुड़ी जरूरी बातें-