scorecardresearch
 

सिर्फ ताजमहल नहीं, अपने बेशुमार कारनामों के लिए जाना जाता है मुगल शहंशाह शाहजहां, जानें रोचक फैक्‍ट्स

Shahjahan Birthday: शाहजहां को ताजमहल के निर्माण के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, मगर इसके अलावा भी शहाबुद्दीन ने और कई काम किए. अपने शासन के दौरान उसने अपनी फौज को और मजबूत किया और सल्‍तनत को और ऊंचाईयों तक पहुंचाया.

Advertisement
X
Shahjahan Birthday
Shahjahan Birthday

Shahjahan Birthday: मुगल सल्‍तनत के तीसरे शहंशाह 'शहाबुद्दीन मुहम्मद शाहजहां' का जन्म आज ही के दिन 05 जनवरी, 1592 को हुआ था. वैसे तो शाहजहां को ताजमहल के निर्माण के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, मगर इसके अलावा भी शहाबुद्दीन ने और कई काम किए. अपने शासन के दौरान उसने अपनी फौज को और मजबूत किया और सल्‍तनत को और ऊंचाईयों तक पहुंचाया. आइये जानते हैं शहंशाह शाहजहां से जुड़े कुछ रोचक फैक्‍टस-

- आगरा में स्थित ताजमहल को लगभग 20,000 श्रमिकों और 1,000 हाथियों की मदद से पूरा करने में लगभग 20 साल लगे.

- शाहजहां का असली नाम खुर्रम था. बादशाह के रूप में शाहजहां का पूरा शीर्षक 'शहंशाह अल-सुल्तान अल-आजम वल खाकान अल-मुकर्रम, मलिक-उल-सल्तनत, आला हजरत अबुल-मुजफ्फर शाहब उद-दीन मुहम्मद शाहजहां I, साहिब-इ-किरान-ए-सानी, बादशाह गाज़ी ज़िल्लुल्लाह, फ़िरदौस-अशियानी, शहंशाह-ए-सुल्तानत उल हिंदिया वाल मुग़लिया' था.

- उसकी चौथी पत्नी मुमताज महल की शादी दूसरे व्यक्ति से हो चुकी थी, जिसे शाहजहां ने मार डाला था ताकि वह उससे शादी कर सके.

- शाहजहां की सेना में 9,11,400 पैदल सैनिक, मस्कटियर और तोपखाने शामिल थे, और उनकी घुड़सवार सेना रेजिमेंट में 185,000 सदस्य थे.

- उसके शासन में मुगल साम्राज्य एक विशाल सैन्य यंत्र बन गया. उसके समय रियासत की वित्तीय और वाणिज्यिक स्थिति काफी अच्‍छी थी.

Advertisement

- भारत उसके शासन में कला, शिल्प और वास्तुकला का सबसे समृद्ध केंद्र था. यह भी माना जाता है कि उस समय मुगल साम्राज्य की GDP दुनिया में सबसे ज्यादा थी.

- अपने पिता और दादा से अधिक रूढ़िवादी मुस्लिम होने के चलते, शाहजहां ने अकबर के गैर-मुस्लिमों के प्रति उदार नीतियों को बदलकर नई नीतियां लागू कीं.

- उसके अन्य निर्माणों में लाल किला, आगरा किले का बड़े हिस्से, जामा मस्जिद, वज़ीर खान मस्जिद, मोती मस्जिद, शालीमार गार्डन, लाहौर किले का खंड और जहांगीर मकबरा शामिल हैं.

- अपने शासन का जश्न मनाने के लिए उसने मयूर सिंहासन 'तख्त-ए-ताऊस' भी बनवाया था.

- ऐसा माना जाता है कि ताजमहल बनने के बाद शाहजहां ने सभी कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे ताकि कोई दूसरा ताजमहल न बन सके. हालांकि, यह एक मिथक है.

Advertisement
Advertisement