scorecardresearch
 

13 साल के भारतीय-अमेरिकी फैजान ने जीती स्पेल बी प्रतियोगिता, लगातार चौथी बार बने चैम्पियन

अमेरिका की सबसे कठिन मानी जाने वाली प्रतियोगिता ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ का खिताब 13 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र फैजान जकी ने जीत लिया है. फ्रेंच शब्द ‘eclaircissement’ (एक्लेयरसिसमेंट) का सही उच्चारण करके उन्होंने खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X
Source-Social Media
Source-Social Media

13 साल के भारतीय-अमेरिकी फैजान ने स्पेल बी प्रतियोगिता में जीत हासिल किया है. फैजान जकी ने अमेरिका की सबसे कठिन मानी जाने वाली प्रतियोगिता ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (2025 Scripps National Spelling Bee) का खिताब अपने नाम कर लिया है. फ्रेंच शब्द ‘eclaircissement’ (एक्लेयरसिसमेंट) का सही उच्चारण करके उन्होंने खिताब अपने नाम किया. फैजान इस बार प्रतियोगिता जीतकर लगातार चौथी बार चैंपियन बने हैं. 

जीत में मिले जीत के बाद मिले 45 लाख रुपए
13 वर्षीय फैजान जकी ने "éclaircissement" की स्पेलिंग बताकर 2025 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीत ली है और प्रतियोगिता के ऐतिहासिक 100वें वर्षगांठ संस्करण में 50,000 डॉलर और स्क्रिप्स कप जीत लिया है. डलास, टेक्सास के 13 वर्षीय फैजान ज़की ने 2025 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी जीता, जिसमें उन्होंने मुश्किल फ्रेंच शब्द "क्लेरसीसमेंट" की सही स्पेलिंग बताई. उनकी महत्वपूर्ण जीत में प्रतिष्ठित स्क्रिप्स कप ट्रॉफी, एक स्मारक पदक और 50,000 डॉलर का नकद पुरस्कार शामिल था.

सीएम राइस मिडिल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले फैजान ने 7 साल की उम्र में ही अपनी स्पेलिंग यात्रा शुरू कर दी थी. उसकी मां अर्शिया क़ादरी ने कहा- "यह कुछ ऐसा है जो उसे स्वाभाविक रूप से आता है. उनके पिता, जकी अनवर ने याद करते हुए कहा, "हम बस यही चाहते थे कि वह प्रतियोगिता में भाग लेने के अनुभव का आनंद उठाए. अगर वह कुछ शब्दों की स्पेलिंग बता सके और कुछ राउंड में सफल हो सके, तो यह बहुत बढ़िया होगा. लेकिन यह तो कमाल है!"

Advertisement

प्रतियोगिता में 243 लोग हुए थे शामिल
इस साल की स्पेलिंग बी खास तौर पर महत्वपूर्ण थी, क्योंकि यह अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रही थी. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से 8 से 14 साल के 243 प्रतिभागी शामिल हुए, जो 27 से 30 मई तक मैरीलैंड के नेशनल हार्बर में गेलॉर्ड नेशनल रिसोर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में एकत्रित हुए. केवल नौ प्रतिभागी ही अंतिम दौर में पहुंच पाए. फैजान ने 21वें राउंड में अपना विजयी शब्द बोला. 

लगातार चौथी बार जीती प्रतियोगिता
फैजान चौथी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे. पिछले साल, उन्हें उनके दोस्त ब्रुहत सोमा ने टाईब्रेकर राउंड में बहुत कम अंतर से हराया था, जिन्होंने मज़ाक में कहा था, "मुझे लगता है कि उन्हें अपनी आभा की बहुत ज़्यादा परवाह थी. अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व करते हुए फैजान के पिता ने उसे "सर्वश्रेष्ठ" कहा, और कहा, "वह वर्षों से ऐसा कर रहा है. वह शब्दकोश को अपने हाथ की तरह अच्छी तरह जानता है. फैजान की जीत न केवल शब्दों के प्रति उनके प्रेम को उजागर करती है, बल्कि उसी सपने का पीछा करने वाले अनगिनत युवा स्पेलर को भी प्रेरित करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement