scorecardresearch
 

अंबानी फैमिली की ऐसी है सिक्योरिटी, हमेशा साथ रहते हैं इतने कमांडो! इतना है हर महीने का खर्च

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी की वजह से अंबानी परिवार इन दिनों चर्चा में है. क्या आप जानते हैं देश के सबसे अमीर परिवार की सिक्योरिटी कैसे होती है?

Advertisement
X
नीता अंबानी (फाइल फोटो)
नीता अंबानी (फाइल फोटो)

अनंत अंबानी की शादी को लेकर अंबानी परिवार चर्चा में है. अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन, उसमें आने वाले मेहमानों की वजह से हर कोई मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा कर रहा है. अनंत अंबानी की शादी में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और उनकी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. वैसे अंबानी परिवार को भी एक सिक्योरिटी मिली हुई है, जिसमें कई जवान उनके साथ रहते हैं. तो जानते हैं अंबानी परिवारी की सिक्योरिटी के बारे में...

कैसी है अंबानी परिवार की सिक्योरिटी?

बता दें कि अंबानी फैमिली को पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जे प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी. इससे पहले अंबानी परिवार को जेड सिक्योरिटी कवर मिलता था और अब कोर्ट ने जेड प्लस कैटेगिरी कवर देने का आदेश दिया है. अब अंबानी परिवार को जेड प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी मिलती है और ये सिक्योरिटी भारत और भारत के बाहर अलॉट की गई है. अगर अंबानी परिवार का कोई सदस्य बाहर भी जाता है तो उन्हें सिक्योरिटी मिलेगी. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ एनएसजी कवर भी दिया गया है. दरअसल, जेड प्लस सिक्योरिटी में कई तरह की सिक्योरिटी होती है, जिसमें एनएसजी कमांडो कवर भी एक सिक्योरिटी है. इसमें जिसे सिक्योरिटी कवर दिया जाता है, उनके साथ 55 जवान और 10 एनएसजी कमांडो होते हैं. एनएसजी कमांडो घर के बाहर ट्रैवलिंग के वक्त कवर देते हैं, जबकि अन्य जवान हर समय साथ रहते हैं. इससे पहले अंबानी परिवार को 2013 से 2023 तक जेड सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के जवान उन्हें कवर देते थे. 

Advertisement

कौन करता है सिक्योरिटी की व्यवस्था?

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब भी अंबानी परिवार भारत में रहेगा तो महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे. लेकिन, अगर वे विदेश में रहते हैं तो गृह मंत्रालय को विदेश में सिक्योरिटी देनी होगी. 

कितना होता है खर्चा?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटी देने के साथ ये भी कहा था कि सिक्योरिटी में जो भी खर्चा होगा, उसका भुगतान सरकार को नहीं बल्कि अंबानी फैमिली को ही करना होगा. अब अंबानी फैमिली इस सिक्योरिटी का भुगतान करती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब हर महीने की सिक्योरिटी में करीब 15 लाख रुपये का खर्च होता है. 

12 को है अनंत अंबानी की शादी

बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को शादी है, जो मुंबई के जियो कनवेंशन सेंटर में होगी. शादी में मुकेश अंबानी की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही बिजनेस सेक्टर, स्पोर्ट्स, पॉलिटिकल सेक्टर समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हैं.विदेशी मेहमानों में फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम, कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक (Drake), अमेरिकी सिंगर लाना डेल रे (Lana Del Rey) और Adele आदि का नाम शामिल है. इसके अलावा कई नेता भी शादी में पहुंचेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement