हर एक छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स पाने के लिए पूरे साल मेहनत करता है लेकिन कई बार परिणाम उम्मीद जितना बेहतर नहीं होता. इसके पीछे कुछ आदतें हो सकती हैं जिन्हें बदलकर परीक्षा में आप अपना बेस्ट दे सकते हैं. आइए जानते हैं वो आदतें जिन्हें हर एक छात्र को बदलना चाहिए.
स्टडी मटेरियल को बार-बार पढ़ना
अकसर स्टूडेंट्स गलती या भूल जाने के डर से स्टडी मटेरियल को बार-बार पढ़ने में समय खराब कर देते हैं. इससे टाइम भी बर्बाद होता है और कॉन्फिडेंस में कमी आती है.
नए टॉपिक पढ़ना
परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स हर नोट्स, टॉपिक और स्टडी मेटेरियल पढ़ लेना चाहते हैं. ऐसे समय में नए टॉपिक या स्टडी मेटेरियल पढ़ने से बचना चाहिए बल्कि रिवीजन पर फोकस करना चाहिए.
सोशल मीडिया
तैयारी के समय सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना पढ़ाई से दूर कर सकता है. अगर आपको भी सोशल मीडिया पर समय बिताने की आदत है तो इसे आज ही बदलें.
भूख-प्यास भूलना
एग्जाम के समय छात्र ज्यादा से ज्यादा पढ़ने के चक्कर में अपना खाना-पीना भूल जाते हैं. यह गलत आदत है, बल्कि आपको पढ़ाई के समय हेल्दी डाइट का भी ध्यान रखना चाहिए.
नींद न लेना
अकसर छात्र एग्जाम के दिनों में जल्दी उठकर और देर रात तक पढ़ाई करते हैं, जो एक गलत आदत है. पढ़ाई पर फोकस करने के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. इससे आप फ्रेश महसूस करेंगे.
टाइम मैनेजमेंट न होना
छात्रों को अकसर टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है. सेक्शन वाइज टाइम मैनजमेंट आपकी पढ़ाई के लिए बेहद जरूरी है.