scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

हर जगह दो पटरी पर चलती है ट्रेन... फिर बांग्लादेश में तीन पटरी पर क्यों?

Photo : Pexels 
  • 1/5

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसमें लाखों यात्री रोज सफर करते हैं. आपने भी कभी न कभी जरूर यात्रा की होगी. लेकिन क्या आपने कभी तीन पटरियों वाले ट्रैक पर ट्रेन को दोड़ते देखा है? 

Photo : Pexels 
  • 2/5

आपका जवाब नहीं हो सकता है. लेकिन वास्तव में ऐसा होता है. भारत में ऐसे ट्रैक नहीं ही है. लेकिन दुनिया के कुछ देशों में ऐसे ट्रैक देखने को मिलते हैं.

 Photo : Pexels 
  • 3/5

बांग्लादेश उनमें से एक है. यहां पर भी ट्रेनें तीन पटरियों पर दौड़ती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश में पहले मीटर गेज रेलवे लाइन मौजूद थी, लेकिन जब बाद में उन्हें ब्रॉड गेज ट्रेनों की जरूरत बढ़ी, तो पूरी लाइन हटाकर नई लाइन बिछाना बहुत महंगा था, ऐसे में वहां पर एक और पटरी को जोड़ दिया गया. इससे एक ही रेलवे ट्रैक पर मीटर और ब्रॉड दोनों तरह की पटरियां हो गई. 

Advertisement
Photo : Pexels  
  • 4/5

वहीं, भारत में चार तरह है गेज का यूज किया जाता है. ब्रॉड गेज, मीटर गेज, नैरो गेज और स्टैंडर्ड गेज. हर रेलवे ट्रैक को गेज के हिसाब से बनाया जाता है.

   Photo : Pexels   
  • 5/5

गेज का मतलब होता है दो पटरियों के बीच की दूरी. दुनिया के करीब 60 फीसदी देशों में स्टैंडर्ड गेज का यूज किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement