scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 15 फरवरी

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन दर्ज हैं ये घटनाएं.

Advertisement
X
Mirza Ghalib
Mirza Ghalib

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन दर्ज हैं ये घटनाएं.

1564: इतावली फिजिसिस्‍ट गैलीलियो गैलीली का जन्‍म हुआ था.

1869: मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का इंतकाल हुआ था.

1903: पहली बार आज के दिन मॉरिस मिख्टॉम ने अपनी दुकान में खुद से बनाए गए दो सॉफ्ट टॉय पेश किये. मिख्टॉम ने इन नरम खिलौनों को टेडी बियर का नाम दिया. इससे पहले मिख्टॉम ने राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के पास उनके उपनाम टेडी के इस्तेमाल के लिए प्रार्थना अर्जी दी थी. राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने इसकी मंजूरी दे दी.

1989: तत्कालीन सोवियत संघ की सेना ने अफगानिस्तान से वापसी की थी.

1996 : प्रतिक्षित रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें इस बात की जानकारी दी गई थी कि 80 के दशक में ब्रिटेन ने इराक को हथियार किन हालात में दिए और इसके लिए कौन से मंत्री ज़िम्मेदार थे.

Advertisement

1942: सिंगापुर में मौजूद ब्रितानी सेना ने जापान के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था.

Advertisement
Advertisement