उत्तराखंड के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत भारत-जापान टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम और आयुष में एक साल का प्रमाणित कोर्स करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. युवाओं के लिए जापान में बुजुर्गों की सेवा के लिए नौकरी निकली हुई हैं जिसके लिए अधिक से अधित युवा आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने का तरीका
कौशल विकास केंद्रों में GDA, होम हेल्प या अन्य हेल्थ प्रमोशन कोर्स पास उम्मीदवार सेवायोजन कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें युवाओं को 4 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद एक टेस्ट होता है. टेस्ट में पास होने पर सरकार की तरफ से 5 साल का वीजा दिया जाता है.
इतना मिलेगा वेतन
साल 2017 में युवाओं को जापान में नौकरी के लिए भारत सरकार और जापान सरकार के बीच MoU साइन किया गया था जिसके तहत प्रदेश के युवाओं को जापान में नौकरी के मौके दिए जाते हैं. बुजुर्गों की सेवा की नौकरी के लिए 90 हजार से लेकर 1.5 लाख तक का वेतन मिलेगा. सरकार युवाओं को नौकरी के लिए बैंक लोन भी दिलाती है.
जल्द मिलेंगे और मौके
जल्द ही विदेश में अन्य नौकरियों के अवसर भी दिए जाएंगे. होटल, केयर टेकर, तकनीशियन, इंजीनियर, आइटी प्रोफेश्नल्स की भी जबर्दस्त मांग है. इसी आधार पर सरकार युवाओं को तैयार करेगी, भाषा की जानकारी देगी, रहन-सहन के बारे में बताएगी, पासपोर्ट, वीजा, दूतावास, प्रमाणपत्र व अन्य औपचारिकताओं को भी पूरा करेगी.