आईटी के दौर में तकनीक भी सीखने का एक जरिया बन गई है. टैबलेट अब चलते-फिरते क्लासरूम बन गए हैं. अगर आप भी मोबाइल पर चलते फिरते कुछ सीखना-पढ़ना चाहते हैं तो इन एप्लीकेशंस को जरूर आजमाएं.
ISSLIVE: देखें स्पेस स्टेशन का हाल
इस ऐप को अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने बनाया है. नासा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सीधा डाटा मुहैया करवाता है. आप मिशन कंट्रोस सेंटर और आइएसएस की 3डी सैर कर सकते हैं और क्रू, साइंस टाइमलाइन को देख सकते हैं. इस ऐप में स्टेशन की सही स्थिति, अंदर का माहौल, चालक दल के लोगों की गतिविधियां, और अन्य जानकारियां ले सकते हैं.
प्लेटफॉर्म: एंड्रायड, आइओएस
कीमत: मुफ्त
BUSUU: भाषाएं सीख सकते हैं
अगर आप अलग-अलग भाषाएं सीखना चाहते हैं और अपनी भाषा औरों को सिखाना चाहते हैं तो यह ऐप आपके काम का हो सकता है. फिलहालय यह ऐप स्पैनिश, फ्रेंच, इटैलियन, जर्मन, जापानी, पोलिश, रूसी, पुर्तगाली, तुर्की, चीनी और अंग्रेजी भाषाएं सिखाती है. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और उस भाषा में किसी दूसरे व्यक्ति से बात भी कर सकते हैं.
प्लेटफॉर्म: एंड्रायड, आइओएस
कीमत: मुफ्त
SPARKNOTES: कहानी, कविताओं का खजाना
यह ऐप साहित्य के छात्रों के लिए विश्लेषण का एक अनोखा माध्यम है. यह साहित्य, कविता, दर्शन नाटक और कहानियों का लाजवाब साधन है. एप्लीकेशन की लाइब्रेरी में 50 दिशा-निर्देश पहले से रखे गए हैं. साथ ही, अनगिनत कहानियों का सारांश और चरित्रों का वर्णन भी है. किसी को अंग्रेजी की क्लास में कोई दिक्कत आ रही है तो उसमें भी यह उपयोगी है.
प्लेटफॉर्म: एंड्रायड, आइओएस
कीमत: मुफ्त
WOLFRAMALPHA: सारी जानकारी यहां मिलेगी
वूल्फरैम की यह ऐप 25 साल के मेहनत से विकसित की गई है. यह ऐप तुरंत जानकारी पाने और कंप्यूटेशन का अहम जरिया बनती जा रही है. इसमें डाटा बेस, एनसाइक्लोपीडिया, स्टॉक ट्रैकर, डिक्शनरी और करेंसी कंवर्टर है.
प्लेटफॉर्म: एंड्रायड, आइओएस
कीमत: मुफ्त
GOJIMO: एग्जाम की तैयारी के लिए
एजुकेशन ऐप्स लिमिटेड ने एग्जाम की तैयारी कराने वाली यह बेहतरीन ऐप लॉन्च की है. यह छात्रों को स्टडी गाइड और क्विज के सवाल उपलब्ध कराती है. जॉर्ज बरगेस ने इस ऐप को तैयार किया ह. इसका मकसद स्टूडेंट्स पर एग्जाम के दबाव को कम करना है.
प्लेटफॉर्म: एंड्रायड, आइओएस
कीमत: मुफ्त