UPSSSC Junior Assistant Mains 2022 Registration: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 परीक्षा के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2021 में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (UPSSSC Main Exam 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेन्स एग्जाम 2022 के ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर, 2022 या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1262 खाली पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
UPSSSC Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण में कनिष्ठ सहायक: 1148 पद
उद्योग और उद्यम में कनिष्ठ सहायक: 114 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 1262
कौन कर सकता है आवेदन?
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवार की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से या तो नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किया जाना चाहिए. ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है. अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है.
UPSSSC Junior Assistant Mains 2022 Notification