scorecardresearch
 

खुशखबरी: यूपी पुलिस में बंपर भर्ती, 9534 पदों के लिए 15 जून तक बढ़ी आवेदन की तिथि

UP Police Recruitment 2021: UPPBPB द्वारा 21 मई 2021 को जारी नोटिस के अनुसार पुलिस में दरोगा के 9027 पदों, पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 पदों और अग्निशमन सेवा में वित्तीय अधिकारी के 23 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
UP Police Recruitment: पुलिस भर्ती
UP Police Recruitment: पुलिस भर्ती

UPPRPB UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 पदों पर भर्ती 2021 के लिए आवेदन को लेकर उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नागरिक पुलिस में दरोगा, पीएसी में प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जून कर दिया है.

UPPBPB द्वारा 21 मई 2021 को जारी नोटिस के अनुसार पुलिस में दरोगा के 9027 पदों, पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 पदों और अग्निशमन सेवा में वित्तीय अधिकारी के 23 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2021 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं. एप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना होगा और फिर आवंटित रिफरेंस नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय 400 रुपये शुल्क भरना होगा. अधिक जानकारी और ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement