scorecardresearch
 

UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस स‍ब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के संबंध में नया नोटिस जारी, यहां करें चेक

UPPBPB UP Police SI Recruitment 2021: कुल 1329 पदों पर भर्ती की जानी है. उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और शारिरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाना है. नया भर्ती शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया गया है.

Advertisement
X
UPPBPB SI Recruitment 2021:
UPPBPB SI Recruitment 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नया शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया गया है
  • कुल 1329 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है

UPPBPB UP Police SI Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्‍य में जारी पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी की है. इस नोटिस के तहत, विभाग में सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए जो आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित किए गए थे, उन्‍हें अब उम्‍मीदवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए 22 जुलाई तक स्‍वीकार किया जाएगा. बोर्ड ने आवेदन के लिए 7 दिनों की समय सीमा बढ़ा दी है और नया भर्ती शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया है.

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सब-इंस्‍पेक्‍टर (गोपनीय-सतर्कता), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क/मिनिस्ट्रियल), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा –केवल वाणिज्य स्नातक के लिए) और ASIM पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. बोर्ड ने जारी नोटिस में रिक्‍त पदों का विवरण भी जारी किया है.

कुल 1329 पदों पर भर्ती की जानी है. उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और शारिरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाना है. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है जिसका अर्थ है कि उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 जुलाई 1993 से 01 जुलाई 2000 के बीच होना जरूरी है. आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्‍यता पदानुसार अलग अलग निर्धारित है. उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखें.

आधिकारिक नोटिस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement