क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह शानदार मुकाबले देखने का दौर है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 आज (12 अक्टूबर) वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस बीच क्रिकेट स्टेडियम से यूपी के बेरोजगार युवा की खूब चर्चा हो रही है, जो स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य की पेंडिंग भर्ती को पूरा करने की मांग वाला पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा था.
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान भर्ती पूरी करने मांग लेकर पहुंचा लड़का उत्तर प्रदेश की आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती (UPSSSC ITI Instructor Vacancy) का अभ्यर्थी है. क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यर्थी द्वारा दिखाए गए पोस्ट पर लिखा, 'हमारी भर्ती पूरी करो माननीय योगी जी प्लीज हेल्प अस, पिछले दो साल से पेंडिंग है #ITI INSTRUCTOR VACANCY 2406 #UPSSSC.' अभ्यर्थी ने पोस्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई है.
लंबे समय से चल रही आईआईटी इंस्ट्रक्टर भर्ती की मांग
दरअसल, उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने जनवरी 2022 में आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इसे लेकर अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर कई बार भर्ती पूरी करने की मांग उठा चुके हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2406 रिक्तियों को भरा जाना है. इस भर्ती के मामले में आजतक भी अभ्यर्थियों की ओर से आयोग से सवाल कर चुका है.
आजतक ने पूछे सवाल तो यूपीएसएससी चेयरमैन बताई ये वजहें
आजतक ने इस भर्ती को लेकर हाल ही में यूपीएसएससी के चेयरमैन से बातचीत की थी और देरी को लेकर सवाल पूछे थे. तब चेयरमैन प्रवीर कुमार ने कई वजहें बताई थीं, जो इस प्रकार हैं-
नई नियमावली में देरी
चेयरमैन ने कहा कि चयन में जटिलताएं हैं, प्रोटेस्ट करने वाले बच्चे हमारे पास भी आते हैं, उन्हें सभी स्टेप मालूम हैं. जनवरी 2022 में भर्ती विज्ञापन निकाला गया था तभी नई निकलने के बाद नई नियमावली जारी की गई थी. नई नियमवाली में साईटीएस (Crafts Instructor Training Scheme) स्कोर मांगा गया था. साथ ही इस स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होनी है और मेरिट लिस्ट के आधार पर पांच गुना बच्चों को परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाना है.
भर्ती की ट्रेड्स में गलती
चेयरमैन ने बताया कि भर्ती के विज्ञापन में 69 तरह के पदों पर आवेदन मांगे गए थे लेकिन कुछ समय बाद सामने आया की विभाग की ओर जारी विज्ञापन में कुछ ट्रेड के ऐसे पद हैं जिनमें सीआईटीएस स्कोर होता ही नहीं. आयोग ने विभाग से जानकारी दी तो विभाग ने अपनी गलती मानी और जांच के बाद 17 कैटेगरी ऐसी निकली जिनमें सीआईटीएस स्कोर नहीं होता. दिसंबर 2022 में विज्ञापन शुद्ध किया गया जिसमें पूरा साल निकल गया.
31 हजार आवेदन फर्जी
यूपीएसएससी के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया कि इस भर्ती के लिए करीब 37 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन इस बीच सामने आया कि बहुत से बच्चों ने सीआईटीएस स्कोर के बजाय 10वीं क्लास की मार्कशीट, 12वीं मार्कशीट या अन्य दूसरे सर्टिफिकेट लगाए हुए थे. जब इसकी जांच हुई थी लगभग 6600 आवेदन ही सही पाए गए करीब 31 हजार आवेदन फर्जी मिले.
मल्टीपल ट्रेड में आवेदन
इस भर्ती में कुल 42 ट्रेड हैं और ज्यादातर अभ्यर्थियों ने मल्टीपल ट्रेड में आवेदन किया हुआ है. कुछ ने सभी 42 ट्रेड्स में आवेदन किया है. हालांकि विभाग की ओर से इसकी जांच के लिए मदद की जा रही है. हर अभ्यर्थी के आवेदन की जांच के लिए करीब 22 हजार फाइल बनी हैं ताकि कोई पात्र अभ्यर्थी न छूट जाए. सीआईटीएस स्कोर से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक में समय लगने की वजह से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में देरी हो रही है. मेरिट लिस्ट में हर चूक से बचने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं.