ज्यादातर कंपनियां पहले राउंड का इंटरव्यू फोन पर लेती हैं क्योंकि ये कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट करने के लिए बहुत ही ज्यादा आसान और प्रभावशाली तरीका होता है. साथ ही जो कैंडिडेट्स दूर रहते हैं और फेस टू फेस इंटरव्यू देने के लिए मौजूद नहीं हो पा रहे हैं तो उनके लिए टेलीफोनिक इंटरव्यू बेहतर है.
टेलीफोनिक इंटरव्यू देते समय इन बातों रखें ख्याल
रिज्यूम अपने सामने रखें
अपना रिज्यूम प्रिंट करें और उन पॉइंट्स को हाइलाइट कर अपने सामने रखें जिसे आप इंटरव्यू के दौरान शामिल करना चाहते हैं. ये कंपनी द्वारा पूछे किसी प्रश्न के जवाब देने के दैरान भी आपके काम आएगा. इसके साथ ही एक पेन और नोटपैड रखना भी बेहतर होगा. याद रखें फोन और लैपटॉप पर अपना रिज्यूमे ना खोलें. ये कभी भी बंद हो सकते हैं.
स्टार्टअप शुरू करने से पहले करें ये काम, मिलेगी सफलता
आरामदायक माहौल पैदा करें
इंटरव्यू के दौरान शोर-शराबे से दूर रहें. कोई शांत सी जगह खोजें और कोशिश करें की उस वक्त कोई और वहां न आए.
नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये बिजनेस, जल्द होने लगेगी कमाई
पहले सुनें
पहले कंपनी के मैनेजर को सुनें की वो क्या चाहते हैं उसे एक पेपर पर नोट करें. फिर उनके जरूरत के हिसाब से अपने जवाब दें.
स्माइल रखें
बात करते वक्त अपनी आवाज से अच्छा इंप्रेशन बनाना भी जरूरी है. ऐसे में इंटरव्यू से पहले अपना गला ठीक रखें और बीच-बीच में पानी पीते रहें. सबसे जरुरी ये है कि अपनी मुस्कुराहट बरकरार रखें.
कामयाब बिजनेसमैन बनने के लिए छोड़नी होंगी ये आदतें
कोई काम न करें
टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान कोई भी काम न करें. इससे आपका इंटरव्यू बिगड़ सकता है.