scorecardresearch
 

SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्‍टेबल लिखित परीक्षा का संभावित कट-ऑफ, रिजल्‍ट डेट

SSC GD Constable 2021 Expected Cut-off, Result Date: कट-ऑफ अथवा रिजल्‍ट डेट की कोई भी जानकारी 16 दिसंबर के बाद ही जारी की जाएगी. आयो‍ग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्‍ट डेट का नोटिस जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
SSC GD Constable 2021:
SSC GD Constable 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे
  • कट-ऑफ हाई रहने की उम्‍मीद है

SSC GD Constable 2021 Expected Cut-off, Result Date: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित कांस्‍टेबल जीडी भर्ती परीक्षा देशभर में जारी हैं. एग्‍जाम 16 नवंबर से शुरू हुए हैं और अभी 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, वे एग्‍जाम के कट-ऑफ और रिजल्‍ट डेट की जानकारी के इंतजार में हैं. एग्‍जाम अभी 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे जिसमें शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स जारी एग्‍जाम की एनालिसिस से तैयारी में मदद ले सकते हैं.

बता दें कि कट-ऑफ अथवा रिजल्‍ट डेट की कोई भी जानकारी 16 दिसंबर के बाद ही जारी की जाएगी. आयो‍ग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्‍ट डेट का नोटिस जारी किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई होंगे, वे फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. शारिरिक परीक्षा क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार ही अंतिम रूप से चयनित होंगे.

SSC GD Constable 2021 Expected Cut-off: जारी परीक्षाओं का डिफिकल्‍टी लेवल और परीक्षा में शामिल हो रहे उम्‍मीदवारों की संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए एक्‍सपर्ट्स ने भर्ती परीक्षा का संभावित कट-ऑफ स्‍कोर बताया है. संभव है कि कट-ऑफ स्‍कोर हाई रहेंगे. कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ स्‍कोर इस प्रकार है.
अनारक्षित - 75 
EWS- 72 
OBC- 71 
SC- 60 
ST- 60

आधिकारिक जानकारी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ही जारी की जाएगी. कैंडिडेट एग्‍जाम एनालिसिस और अन्‍य जानकारी आजतक एजुकेशन पर चेक करते रहें. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement