SSC CGL 2021 Revised Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा की डेट्स संशोधित की हैं. आयोग ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि Tier I 2020 परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होगी. इसके अलावा, CGL परीक्षा के लिए स्किल टेस्ट सितंबर 2021 में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इनके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
SSC CGL परीक्षा 7000 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा को कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित किया गया था जिसके बाद से उम्मीदवारों को नई एग्जाम डेट्स का इंतजार था. SSC ने अब लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की नई डेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी हैं. दोनो एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार आगे की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे.
SSC CGL 2020 एग्जाम के लिए पहले 6 हजार भर्तियां विज्ञापित की गई थीं मगर बाद में नोटिफिकेशन संशोधित कर रिक्त पदों की संख्या 7 हजार से अधिक कर दी गईं. टियर 1 लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह जारी होने की उम्मीद है. आयोग ग्रुप बी और सी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें