scorecardresearch
 

90 फीसदी अंको से 12वीं पास केरल मूल के स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप

केरल स्टेट काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड इंवायरमेंट ने केरल मूल के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है.  इस स्कॉलरशिप का नाम प्रतिभा स्कॉलरशिप स्कीम है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है.

Advertisement
X
KSCSTE logo
KSCSTE logo

केरल स्टेट काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड इंवायरमेंट (KSCSTE) ने केरल मूल के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है. यह एक ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट है जो केरल सरकार के अंतर्गत आता है. इस स्कॉलरशिप का नाम प्रतिभा स्कॉलरशिप स्कीम है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है.

प्रतिभा स्कॉलरशिप स्कीम सीबीएसई/ सीआईएससीई/ केरल स्टेट बोर्ड से 90 फीसदी अंको से 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए है जो अपनी आगे की पढ़ाई बीएससी/ इंटिग्रेटेड एमएससी कोर्स या बेसिक और नैचुरल साइंस के साथ करना चाहते हैं. स्कॉलरशिप कुल 100 स्टूडेंट्स को मिलेगी.

इस स्कॉलरशिप के तहत चुने हुए स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई के दौरान पहले साल में 12 हजार, दूसरे साल में 18 हजार और तीसरे में 24 हजार रुपये मिलेंगे.

प्रतिभा स्कॉलरशिप स्कीम से संबंधित अन्‍य जानकारी के लिए kscste.kerala.gov.in पर लॉग इन करें.


Advertisement
Advertisement