Sarkari Naukri Job 2021 Live Updates: Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Govt Job: देशभर में केन्द्र और राज्य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरी के लिए भर्तियां जारी हैं. दिल्ली, यूपी पोस्टल सर्किल, भारतीय सेना, नौसेना समेत कई विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं.प्रतियोगी उम्मीदवारों को यहां हम ऐसी हर नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिनके लिए आवेदन की डेट अभी बाकी है.
यहां जानकारी मिलेगी कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं, जैसे कि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि. इन जानकारियों की मदद से उम्मीदवार यह तय कर पाएंगे कि वे किस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किसके लिए नहीं. नोटिफिकेशन देखने और अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को जारी नोटिफिकेशन के लिंक और आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी साथ ही दिया जाएगा. सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें.
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 7 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करके 27 अक्टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन फीस अनारक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. 2 हजार से अधिक रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वे सभी कैंडिडेट्स जो एसबीआई में पीओ बनने के इच्छुक हैं, वे इस भर्ती के लिए लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें. आवेदन 05 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और 25 अक्टूबर तक जारी रहेंगे
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड हर साल UPTET की परीक्षा आयोजित करता है, जोकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है. 7 अक्टूबर से इसकी आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है. इसकी पूरी प्रकिया 25 अक्टूबर तक चलेगी. परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी यहां चेक करें
भारतीय डाक विभाग में जीडीएस (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का सुनहरा अवसर है. दरअसल, डाक विभाग जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए 266 जीडीएस पदों नियुक्तियां करने जा रहा है. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2021 है.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/ पोस्टमैन पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो और खेल योग्यता हो. आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है. वहीं MTS पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और जरूरी स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन होना चाहिए. आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है.
दिल्ली पोस्टल सर्कल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 221 पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, एमटीएस और पोस्टमैन के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) लिमिटेड में युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, GMRC ने मैनेजर, जनरल मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर एक नॉटिफिकेशन भी जारी किया गया है. बता दें, ये सभी नौकरियां 3 से 5 साल के कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होंगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2021 है.
नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 नवंबर 2021 तक अपना एप्लिकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT),कानपुर ने नॉन-टीचिंग पदों पर रेगुलर बेसिस पर नौकरी के लिए भर्ती निकाली है. IIT द्वारा 13 अक्टूबर को जारी नोटिफिकेशन में जूनियर असिस्टेंट, विभिन्न विभागों में जूनियर टेक्निशियन और जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट, जूनियर सुप्रींटेंडेंट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और अन्य पदों की कुल 95 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.