scorecardresearch
 

Sarkari Naukri 2022: CISF में नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास करें आवेदन

Government Jobs: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो जाएगी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़िए आवेदन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2022
Sarkari Naukri 2022

Sarkari Naukri 2022, Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू हो जाएगी. वहीं, इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

CISF Jobs 2022: पदों का विवरण
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, CISF ने कुल 710 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. यह भर्तियां कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर और बार्बर के पदों पर की जाएंगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

CISF Jobs 2022: योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, आवेदन कर रहे पुरुष उम्मीदवारों की मिनिमम हाईट 165 सेमी और महिलाओं की मिनिमम हाईट 155 सेमी होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें. 

CISF Jobs 2022: आयुसीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल तय की गई है. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, बाकी सभी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

आवेदन के वक्त रखें इन बातों का ध्यान

  • उम्मीदवारों को अपना नवीनतम पासपोर्ट फोटो अपलोड करना होगा. फोटोग्राफ 03 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. 
  • अपलोड करने से पहले सभी दस्तावेजों को ठीक से देख लें. 
  • भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें - फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखें. 
  • जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें. 

नीचे क्लिक कर पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन

 

Advertisement
Advertisement