Sarkari Naukri 2021 LIve Updates: Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021 Live Updates: देशभर के सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं. कई राज्यों में पुलिस विभाग सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के हजारों पदों पर नौकरी निकली है. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के पास सरकारी नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है.
RRB NTPC Result 2021 Live Updates: Check Here
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे सरकारी नौकरी के आधिकारिक नोटिफिकेशन में भर्ती से संबंधित स्तृत जानकारी देखें. ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
दक्षिण पूर्व जोनल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से खड़गपुर, चक्रधरपुर, आद्रा, रांची, सीनी और बोंदामुंडा वर्कशॉप में अप्रेंटिशिप के 1785 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम की शुरुआत शुक्रवार 12 नवंबर से हो चुकी है. भर्ती परीक्षा 12 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच तीन चरणों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी.
UPSC NDA 2021 परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है. 2 लाख से अधिक महिला उम्मीदवार पहली बार परीक्षा में शामिल होंगी. परीक्षा से पहले यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा के दिन के जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका उम्मीदवारों को पालन करना अनिवार्य होगा. कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस डाउनलोड करें और पूरी जानकारी देख सकते हैं.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, UPCET राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने चौथे राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया है, वे अपना अलॉटमेंट लेटर आधिकारिक वेबसाइट upcet.admissions.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं.
ये हैं जरूरी डेट्स -
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 03 नवंबर 2021
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 29 नवंबर 2021
फीस जमा करने की लास्ट डेट - 29 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट - 03 दिसंबर 2021
UPPSC ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोग्रामर ग्रेड, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड और मैनेजर (सिस्टम) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना ने 12 नवंबर को नोटिस जारी कर सोल्जर जनरल ड्यूटी (सोल जीडी), सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (सोल सीएलके/एसकेटी) और सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों के लिए 28 नवंबर को होने वाली कॉमन इंट्रेंस एग्जाम (CEE) को स्थगित कर दिया है. पूरी जानकारी यहां देखें
SSC MTS 2020 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट भी जारी की गई है. उम्मीदवार आंसर की पर 18 नवंबर तक आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा जल्द ही लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन होने वाला है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7882 लेखपाल पदों पर भर्ती की जाएगी. UPSSSC PET Result 2021 जारी हो चुके हैं और आधिकारिक नोटिस के अनुसार अब आयोग लेखपाल भर्ती का नोटिस इसी माह जारी करने वाला है. विस्तृत जानकारी यहां देखें
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अप्रेंटिंस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 90 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन recruitment.kiit2021@kiit.ac.in, recruitment2021.kiit@kiit.ac.in पर भेज सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2021 है.
कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT), कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) ने डॉक्टर / प्रोफेसर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ, सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, इंजीनियर, स्टेनोग्राफर / ऑफिस असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 1 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ओपीएससी की वेबसाइट opsconline.gov.in के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ब्रॉड स्पेशियलिटी/सुपर स्पेशियलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या अन्य समकक्ष डिग्री या योग्यता होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. 8 महीनों तक 7 फेज़ में आयोजित हुई परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं. रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है मगर संभव है कि रिजल्ट नवंबर के अंंतिम सप्ताह तक rrbcdg.gov.in पर जारी हो जाएंगे.
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ओडिशा के तहत ग्रुप ए के रैंक में 381 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM),छत्तीसगढ़ ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से 25 नवंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए बुलाया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से recruitment.nta.nic.in या nhai.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2021 है।
डिप्टी मैनेजर के पद पर आवेदन के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के कुल 17 पद रिक्त हैं. कुल पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 6 पद, अनुसूचित जाति के 3 पद, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 1 पद, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 पद और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के 2 रिक्त हैं.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में डिप्टी मैनेजर (वित्त और लेखा) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार recruitment.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2021 हैं.
मेडिकल ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन के लिए एग्जाम का आयोजन कटक और भुवनेश्वर में किया जाएगा. यह एग्जाम 200 अंको का होगा और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. उम्मीदवार इन पदों पर 13 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
मेडिकल ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 वर्ष से 31 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने ओडिशा मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज कैडर के ग्रुप A (जूनियर ब्रांच) में मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के पदों योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के रिक्त पदों की कुल संख्या 1871 है. उम्मीदवार OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.