डाक विभाग के राजस्थान पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2020 है. इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी 10वीं पास हैं और डाक विभाग में GDS के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को 21 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 12 अगस्त किया गया था.
पदों की संख्या
डाक विभाग (India Post) के राजस्थान पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 3262 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
Rajasthan Postal Circle में ग्रामीण डाक सेवक (GDS Recruitment 2020) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है.
Rajasthan Post Office GDS Recruitment: आयु सीमा
India Post Dak Vibhag Bharti 2020 के तहत राजस्थान पोस्टल सर्किल में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
Gramin Dak Sevak के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि, महिलाओं और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
कैसे होगा चयन?
GDS Recruitment के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि ऑनलाइन आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
India Post Rajasthan Circles Recruitment 2020
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रति माह से लेकर 14,500 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा.

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार appost.in पर जाकर 12 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-----
बैंक, पुलिस, मेडिकल समेत इन विभागों में भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी
रेलवे में नौकरी का मौका, 13 अगस्त को डायरेक्ट इंटरव्यू, जानें डिटेल