हर किसी के जीवन में एक ऐसा समय आता है, जब वह करियर को आगे बढ़ाने के लिए नए अवसरों के बारे में सोचने लगते हैं. हालांकि, आज के इस प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने टैलेंट के हिसाब से जॉब ढूंढना मुश्किल भरा काम हो गया है. अधिकांश कंपनियां ऐसा कैंडिडट चाहती हैं, जिनमें एक से ज्यादा विषय में प्रतिभा हो.
इसलिए अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखिए-
1. IQ के साथ EQ भी जरूरी
हो सकता है अपका IQ बहुत अच्छा हो, लेकिन IQ के साथ EQ अच्छा होना भी उतना ही जरूरी है. आजकल कंपनी के HR ये देखते हैं कि आप एक टीम के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. EQ को बेहतर करने के लिए जरूरी है कि आप खुद को विपरीत स्थिति के अनुकूल बनाये रखें. ताकि आप स्थिति पर बेहतर नियंत्रण कर सकें.
2. .कम्युनिकेशन स्किल्स
यह जरूरी नहीं है कि हर इंसान को अपनी बात रखने का सलीका आता ही हो. किसी भी प्रोफेशनल के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स सबसे जरूरी हैं. जब तक आप अच्छे से कम्युनिकेट नहीं कर पाएंगे आपकी ग्रोथ नहीं होगी.
3.किसी काम को सीखने की लगन
किसी नए काम को सीखने में हमारा ही फायदा है. भविष्य को कोई नहीं जानता है. ये जरूरी नहीं की सीख कहां से मिली है, सीख कहीं से भी मिली हो उससे हमें फायदा ही होगा. इसीलिए अगर कुछ सीखने को मिले तो उसे सीखें जरूर.
4.समय प्रबंधन
सफलता के लिए कर्म के साथ ही समय प्रबंधन भी बेहद जरूरी है. उचित समय पर किया गया कर्म हमेशा फलदायी होता है. सफल वही लोग होते हैं जो लक्ष्य तय करने और उसकी प्राप्ति के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करते हैं. ऐसे लोगों को यह मालूम होता है कि उन्हें कितने समय में अपने कार्यों को पूरा करना है.
5.फीडबैक
feedback आपके व्यक्तित्व को विकसित करने का सबसे सस्ता एवं शक्तिशाली हथियार है. हममें से कोई भी सर्वश्रेष्ठ होने का दावा नहीं कर सकता. हमको दिए हुए सुझावों पर विचार करके ही हम अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं.