एनएचएफडीसी ट्रस्ट फंड: भारत के विकलांग स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप
नेशनल हैंडिकेप्ड फाइनेंस ऐंड डेवलपमेंट (एनएचएफडीसी) ने 1,500 विकलांग स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप की मदद से ऐसे स्टूडेंट देशभर के किसी भी मान्यता प्राप्त.
एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स कर सकेंगे. इसका उद्देश्य विकलांग स्टूडेंट्स को कौशल सिखाना है जिससे उनकी रोजगार संभावनाएं बेहतर हो सकें. कुल 1,500 स्कॉलरशिप्स में से 30 फीसदी लड़कियों के लिए रिजर्व रखी गई हैं. इस प्रोग्राम में ट्यूशन फीस और मेन्टेनेंस अलाउंस भी कवर किया जाएगा. इसके तहत स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर, ब्रेल टाइपराइटर, हियरिंग एड और मोबाइल फोन जैसी सहायक चीजें भी दी जाएंगी.
योग्यता पर्सन्स विद डिसऐबिलिटीज (इक्वल अपॉर्च्यूनिटी, प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऐंड फुल पार्टीसिपेशन) ऐक्ट, 1995 और नेशनल ट्रस्ट फॉर द वेलफेयर ऑफ पर्सन्स विद ऑटिज्म, सेरेबरल पल्सी, मेंटल रिटार्डेशन ऐंड मल्टीपल डिसऐबिलिटीज ऐक्ट, 1999 के तहत आने वाले भारतीय स्टुडेंट्स इस स्कॉलरशिप के हकदार होंगे.
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करें और उसके बाद एनएचएफडीसी मुख्यालय में हार्ड कॉपी भेजें. इसके साथ मार्कशीट की अटेस्टेड कॉपी, डिसऐबिलिटी प्रूफ और प्रूफ ऑफ इनकम भी जरूर भेजें.
आवेदन की आखिरी तारीख पूरे एकेडमिक ईयर के दौरान कभी भी एप्लाइ कर सकते हैं.
वेबसाइट www.nhfdc.nic.in